अनुज गौतम/सागर: स्कूल में बच्चों का खाना बनाकर 2000 रुपये कमाने वाली एक महिला और उसके परिवार पर बड़ी आफत आ गई है. महज 25 साल की उम्र में उसके बेटे की दोनों किडनी खराब हो गई है. मां अपने बेटे को दूसरा जीवन देने के लिए अपनी किडनी भी देने को तैयार है. लेकिन, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 20 लाख रुपये की जरूरत है. आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है.
9000 मजदूरी 20,000 इलाज का खर्च
सागर के सिरोंजा में रहने वाले 25 साल के मोहित राजपूत सहकारी दुग्ध संघ सांची पशु आहार में मजदूरी करते हैं. उन्हें ₹9000 महीने मजदूरी मिलती है, लेकिन किडनी खराब हो जाने की वजह से उन्हें हफ्ते में 2 बार डायलिसिस करवाना पड़ता है. एक महीने में 8 बार डायलिसिस करवाने का खर्च 20,000 से अधिक आता है. परिवार में भी स्थिति ठीक नहीं है. मोहित ने बताया कि डॉक्टरों ने दो उपाय बताए हैं. एक तो यह है कि वह जिंदगी भर इसी तरह डायलिसिस करवाते रहें, दूसरा अगर इससे निजात पाना है तो उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना होगा.
किडनी ट्रांसप्लांट में 20 लाख का खर्च
मोहित और उनके परिवार को करीब 8 महीने पहले इस बीमारी के बारे में पता चला था, जब उन्हें अचानक कमजोरी महसूस होने लगी. पहले उन्होंने इलाज कराया और जब बीमारी ठीक नहीं हुई तो बड़े डॉक्टर की रिपोर्ट पर चेकअप कराया. इसमें हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जब इसकी पूर्ति नहीं हुई तो फिर पता चला कि मोहित की दोनों किडनी खराब हो गई है. किडनी ट्रांसप्लांट में करीब 20 लाख रुपये का खर्च आ रहा है.
मां बोली- बच्चे के बिना मैं क्या करूंगी
मोहित की मां क्रांति बताती हैं कि बेटे के पिता का करीब 13 साल पहले निधन हो गया था. इसके बाद बड़े होकर बेटे ने ही परिवार की जिम्मेदारियां संभाली. उसके दो छोटे भाई एक बहन हैं. समाज के लोगों से भी मदद की गुहार लगाई है.
यहां करें मदद
मां-बेटे को अब लोगों से आस है. इस संबंध में मोबाइल नंबर-7223885812 पर संपर्क कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता नंबर- 46400100004727, आईएफएससी कोड BARBOSIRSAG पर आर्थिक सहायता कर सकते हैं.
.
Tags: Kidney transplant, Local18, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 14:12 IST