8 फ्लेवर में यहां मिलती है चाय, आखिरी सिप तक नहीं छोड़ते लोग, नोट कर लें पता

धीरज कुमार/मधेपुरा. चाय आज के समय में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. सुबह की शुरुआत या थकान के एहसास को दूर करने के लिए चाय अत्यंत आवश्यक होती है. चाय की दुकानें न केवल राजनीतिक बातचीत का केंद्र हैं, बल्कि दिनभर का प्लान बनाने के लिए भी इस्तेमाल होती हैं. ऐसे में, अगर आपको टेस्टी चाय पीने को मिल जाए, तो मूड बन जाता है. कुमारखंड में अगर आपको चाय पीकर अपना मूड बनाना हो तो ब्लॉक गेट के पास चस्का-मस्का टी स्टॉल आ जाएं. यह स्टॉल अपने स्वादिष्ट चाय के लिए फेमस है. यही कारण है कि दिनभर यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

चस्का-मस्का टी स्टॉल अपनी स्वादिष्ट चाय और विभिन्न प्रकार के फ्लेवर के लिए जाना जाता है. यहां 8 फ्लेवर में चाय पिलाई जाती है, जिसमें मसाला चाय, ईलायची चाय और कॉफी चाय शामिल हैं. कुमारखंड बाजार आने वाले अधिकांश लोग और स्टेट हाई-वे से गुजरने वाले लोग यहां चाय पीते हैं. यही कारण है कि हर रोज 500 कप से अधिक चाय की बिक्री हो जाती है.

स्टेट हाई-वे होने का मिलता है फायदा
लोकल 18 से बात करते हुए चस्का-मस्काटी स्टॉल के संचालक दिलखुश बताते हैं कि वह पहले नाश्ता की दुकान करते थे. फिर लोगों की डिमांड पर नए गेटअप में कुमारखंड ब्लॉक के सामने हीचस्का-मस्काटी स्टॉल शुरू किए. टेस्टी चाय होने के कारण यहां चाय की चुस्की लेने के लिए ब्लॉक के पदाधिकारी से लेकर हर कोई आते हैं. वे बताते हैं स्टेट हाई-वे होने के कारण इस रास्ते से मधेपुरा, सुपौल और अररिया जिले के लोग भी सफर करते हैं. वे लोग भी यहां रुककर अपनी तलब को शांत करते हैं.चाय दुकान पर मौजूद ग्राहकों का भी कहना था किकुमारखंड में यूं तो कई दुकान हैं, पर चश्का-मश्का टी स्टॉल की बात ही कुछ और है.

Tags: Food, Food 18, Local18, Street Food

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *