अनुज गौतम/सागर. 8 दिन पहले कराए गए बोर से अचानक अजीबों गरीब आवाज आने लगी, जब उससे ढक्कन हटाया गया, तो लोगों के होश ही उड़ गए. क्योंकि 12 फीट ऊपर तक पानी प्रेशर से आ रहा था. कई घंटे तक इस बोरवेल के अंदर से ऐसी आवाज़ आ रही थी जैसे अंदर नदी हिलोरे मार रही हो, यह नजारे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, बुंदेलखंड में अक्सर गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होती है. इस समस्या से निपटने के लिए सक्षम लोग पहले से ही व्यवस्था करने में जुड़ जाते हैं. ऐसे ही सागर जिले के बंडा के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले नरेंद्र कुमार जैन की ओर से नए मकान का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन अब पानी की परेशानी होने लगी थी पानी की पूर्ति के लिए 8 दिन पहले नव निर्माण मकान के पास बोरवेल कराया था. उसे समय बेहद कम पानी होने की आशंका थी, क्योंकि बुंदेलखंड में 800 से लेकर 1000 फीट तक बोरवेल होने के बाद पानी नहीं निकल पाता है .
मजदूरों ने सुनी ठक ठक की आवाज़
राजेंद्र जैन ने भी करीब 300 फीट गहरा बोर करवाया था. केसिंग डलवाने के बाद उन्होंने ढक्कन लगाकर इसे बंद कर दिया था, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न होने पाए. इस दौरान मकान का काम कर रहे मजदूर को अचानक ठक- ठक की आवाज आने लगी .उन्होंने इधर-उधर देखा लेकिन कहीं कोई चीज समझ नहीं आई पहले तो वह थोड़ा डर गए. बाद में बाहर निकले तो देखा कि सामने जो बोरवेल है उससे ही यह अजीबोगरीब आवाज निकल रही है. उन्होंने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे. जब ढक्कन को खोला तो अचानक उससे तेज गति से पानी निकलने लगा.
यहां की चट्टानों में गैस का मिश्रण
बता दें कि इस इलाके में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां कभी बोरवेल से ज्वलनशील गैस निकालने पर आग लग जाती है, तो कभी पानी कई फीट ऊपर तक आ जाता है. भूगर्भ शास्त्रियों के अनुसार यहां पर विंध्य सेल की चट्टान है और मीथेन गैस का मिश्रण पाया जाता है, इनका दवाब बढ़ने की वजह से बोरवेल वाले स्थान से यह बाहर निकलती हैं. इनके बीच में अगर पानी वगैरा होता है तो प्रेशर में वह ऊपर आने लगता है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 12:14 IST