8 साल और 7 बच्चों की हत्या… कुछ ऐसी है इस खूनी नर्स की कहानी

लंदन. ब्रिटेन में सात नवजात शिशुओं की हत्या करने वाली नर्स को अदालत ने दोषी करार दिया. दोषी नर्स ने सात बच्चों की हत्या के अलावा 6 अन्य बच्चों को जान से मारने का प्रयास भी किया था. 33 वर्षीय लुसी लेटेबी ने सात शिशुओं में पांच लड़के और दो लड़कियों की हत्या की थी. जून 2015 और जून 2016 के बीच उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल की नवजात यूनिट में बच्चों की मौत की सिलसिलेवार घटनाओं के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. अभियोजन पक्ष ने कहा कि लेटबी ने अपने युवा और अक्सर समय से पहले जन्मे पीड़ितों पर या तो हवा का इंजेक्शन लगाकर, उन्हें दूध पिलाकर या उन्हें इंसुलिन जहर देकर मारती थी.

पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुए मुकदमे के बाद, मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की एक जूरी ने शुक्रवार को 110 घंटे से अधिक के विचार-विमर्श को समाप्त कर दिया. जूरी ने लेटबी को हत्या के प्रयास के दो मामलों से बरी कर दिया लेकिन हत्या के लिए कई दोषी फैसले का मतलब है कि लेटबी को आजीवन कारावास की सजा मिलेगी. मामले के आखिरी सुनवाई में दोषी नर्स अदालत में मौजूद नहीं थी और कथित तौर पर उसने अपने वकीलों से कहा है कि वह अपनी सजा की सुनवाई में भी शामिल नहीं होगी. लेटबी के पीड़ितों के परिवारों ने बाद में एक संयुक्त बयान में कहा कि हालांकि “न्याय दिया गया है” लेकिन इससे हमारा दुख कम नहीं होने वाला है.

वहीं कुछ परिवारों को वे फैसले नहीं मिले जिनकी उन्हें उम्मीद थी. लेटबी ने साल 2015 से वारदात को अंजाम देना शुरू किया था.  जुलाई 2018 में, उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया था. नवंबर 2020 में अपनी तीसरी गिरफ्तारी पर, लेटबी पर औपचारिक रूप से आरोप लगाया गया और उसे हिरासत में रखा गया. लेटबी के घर पर पुलिस की तलाशी के दौरान हाथों से लिखे हुए नोट मिले थे.  जिनमें बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था कि मैं बुरी हूं. मैं शैतान हूं. लेटबी ने बच्चों को नुकसान पहुंचाने से इनकार किया और दावा किया कि चार वरिष्ठ डॉक्टरों के एक समूह ने अस्पताल की कमियों को छिपाने के लिए उस पर दोष मढ़ने की कोशिश की.

Tags: Britain, Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *