नीरज कुमार/बेगूसराय. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच बिहार के बेगूसराय जिले के बेरोजगारों के अच्छे दिन आने वाले हैं. अब इस शहर में रोजगार के लिए 7 फरवरी को एक और विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बेगूसराय जिविका कार्यालय से दी गई है. बताया है कि एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन वीरपुर हाई स्कूल के मैदान पर किया जाएगा. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां भाग ले रही है. ज्ञात हो कि इस जॉब कैंप का आयोजन बेगूसराय नियोजनालय की तर्ज पर ही किया जा रहा है.
100 पदों पर होगी बहाली
बेगूसराय जीविका के रोजगार प्रबंधक और बीपीएम शैलेश कुमार ने बताया कि बीरपुर हाई स्कूल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जो युवा हेल्पर, गार्ड, सेल्स ट्रेनी, सिलाई ऑपरेटर, डिलीवरी पर्सन, बीपीओ ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर होगा. ऐसे युवा इस कैंप में भाग ले सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो आठवीं पास से लेकर आईटीआई पास बेरोजगार अभ्यर्थी यहां आ सकते हैं. इसके लिए 18 साल से लेकर 34 साल तक के युवा जॉब कैंप में आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद के अनुसार 8 से लेकर 20 हजार तक वेतन दिया जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
जीविका के मीडिया प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड का जेरोक्स, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर 7 फरवरी को कैंप स्थल संयुक्त हाई स्कूल वीरपुर प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है. उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि को रोजगार कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. नियोजन की शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होंगे.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 18:09 IST