8वीं के छात्र का कमाल… डब्बा, कागज और पानी से बना दिया उड़ने वाला रॉकेट, Video देखकर आप रह जाएगे दंग

सत्यम कुमार/भागलपुर. बचपन में हम सभी ने कागज का हवाई जहाज बनाकर जरूर उड़ाया होगा, लेकिन भागलपुर की एक छात्र ने कुछ इसी तरह का कमाल कर दिया है. छात्र ने पानी,डब्बा और कागज के टुकड़े एक रॉकेट बनाया है. फिर उसको हवा के सहारे उड़ा दिया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं भागलपुर के गोनारचक मध्य विद्यालय के 8वीं के छात्र बादशाह की. बादशाह को विज्ञान में रुचि है. इसको लेकर उसने कूड़े में पड़े डब्बे से रॉकेट तैयार कर दिया है. यह उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा था. जिसको सफलतापूर्वक बना दिया.

बादशाह के अनुसार बेस्ट लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत ये तैयार किया है. उन्होंने कहा कि जब छत पर सोया करता था. तो ऊपर से रॉकेट गुजरा करता था. तो लगता था कि यह ऊपर कैसे उड़ रहा है. तभी मन में सोचते सोचते जब कक्षा आठवीं में पहुंचा तो विज्ञान के किताब में इसके कुछ फॉर्मूले को पढ़ा. और शिक्षकों ले सहायता ली. अभी मौका मिला तो हमने यह रॉकेट तैयार कर दिया.

ऐसे किया तैयार
उन्होंने कहा कि इस रॉकेट को तैयार करने में मुझे चार दिन का वक्त लग गया, क्योंकि इसको इस तरीके से तैयार करना होता है कि इसमें हवा व पानी दोनों भर जाए. बादशाह ने बताया कि इसमें बोतल डालकर ऊपर से कागज के माध्यम से रॉकेट के डिजाइन को तैयार कर दिया है. इसमें 25 प्रतिशत पानी को भरा जाता है और हवा से इसमें दबाव बनाया जाता है.

बादशाह ने बताया कि जैसे ही इसके ढ़क्कन को खोलते हैं पानी का दबाव बनता है और रॉकेट हवा में उड़ने लगता है. जैसे-जैसे दबाव इसका खत्म होता है, उस तरीके से वह रॉकेट खुद व खुद नीचे आ जाता है. हालांकि यह सीखने का एक सुनहरा मौका था हमें कुछ नया सीखने को मिला.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *