78 वर्ष के भक्त ने 20 लाख से ज्यादा बार लिखा शिव महामंत्र, इतना है टारगेट

दीपक पाण्डेय/खरगोन. देवों के देव महादेव के भक्त पूरी दुनिया में हैं. भगवान शिव के ऐसे ही एक परम भक्त नत्थूजी सगोरे के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी अनोखी भक्ति देख आप हैरान हो जाएंगे. वह अबतक 20 लाख से भी ज्यादा बार शिव महामंत्र का जप करते हुए “ॐ नमः शिवाय” लिख चुके हैं. यह आंकड़ा विगत नौ वर्षों में उन्होंने पूरा किया है.

खरगोन के रहीमपुरा क्षेत्र में रहने वाले 78 साल के नत्थूजी सगोरे वर्ष 2014 से शिव महामंत्र ॐ नमः शिवाय लिख रहे हैं. 17 लाख 78 हजार 250 महामंत्र लिखी पुस्तिका वह ओंकारेश्वर स्थित ॐ नमः शिवाय मंत्र-बैंक, शिवकोठी में जमा कर चुके हैं. जबकि 3 लाख से ज्यादा महामंत्र लिखी पुस्तिका अब भी उनके पास है. मंत्र लिखने के अलावा वह ट्रस्ट द्वारा चलने वाले नि:शुल्क भोजन में प्रति रोटी 700 रुपये के हिसाब से तीन रोटी के सालाना 2100 रुपये जमा करते हैं, ताकि उनके दिए पैसे से किसी भूखे का पेट भर सके.

यह है मंत्र लिखने की वजह
नत्थूजी सगोरे बताते हैं कि भगवान शिव के प्रति उनकी अटूट आस्था है. उनका कहना है की ऋषि महात्माओं ने बताया है कि 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य योनि प्राप्त होती है. यह योनि भगवान शिव की कृपा से ही मिलती है. शिव की कृपा उनपर बनी रहे, इसलिए वह महामंत्र लिख रहे हैं. उन्होंने अपना लक्ष्य भी 84 लाख महामंत्र लिखने का रखा है.

रोज लिखते हैं 2 घंटे
बताते हैं कि नौ साल पहले एक ब्राह्मण ओमप्रकाश शर्मा से उन्हें यह प्रेरणा मिली है. तभी से वह शिव महामंत्र लिख रहे हैं. रोजाना दो घंटे रात 8 से 10 बजे तक नियमित रूप से महामंत्र लिखते हैं. महामंत्र लिखने के लिए विशेष प्रकार की पुस्तिका का उपयोग करते हैं, जो ओंकारेश्वर स्थित शिवकोटी से ही लाते हैं. एक पुस्तिका में 7500 मंत्र लिखे जाते हैं. जिसके प्रत्येक पेज पर लगभग 122 महामंत्र लिखते हैं.

जमा है लाख से ज्यादा मंत्र
नत्थूजी बताते हैं कि रिकॉर्ड के लिए ट्रस्ट के मंत्र बैंक से एक पासबुक जारी होती है. जब भी वह बैंक में अपनी मंत्र पुस्तिका जमा करते हैं, उनकी पासबुक पर और बैंक के रिकॉर्ड में एंट्री की जाती है. पासबुक के अनुसार, पहली बार वर्ष 2015 में 1 लाख 9 हजार 854, वर्ष 2018 में 8 लाख 39 हजार 720, वर्ष 2019 में 1 लाख 46 हजार 444 और वर्ष 2022 में 2 लाख 52 हजार कुल 17 लाख 78 हजार 250 मंत्र लिखी पुस्तक जमा कर चुके हैं.

Tags: Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *