75 की उम्र में डॉ. किरण सेठ साइकिल से कर रहे हैं भारत भ्रमण, दे रहे ये संदेश

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ (75) इन दिनों साइकिल से भारत भ्रमण पर हैं. इस दौरान उनका आगमन राजनांदगांव में हुआ. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पद्मश्री किरण सेठ युवाओं में फिटनेस का संदेश दे रहे हैं, वे भारतीय संस्कृति और पुरातन संगीत से युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के इरादे से साइकिल यात्रा कर रहे हैं.

15 अगस्त 2022 से दिल्ली से साइकिल यात्रा शुरू कर 19 फरवरी 2023 को कन्याकुमारी पहुंचे और अपनी द्वितीय साइकिल यात्रा के दौरान वे मुंबई से नागपुर होते राजनांदगांव पहुंचे है. पद्मश्री डॉ. किरण सेठ का राजनांदगांव आगमन पर कला जगत से जुड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया है.

किरण सेठ अब तक 8000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं. उनका ऐसा जज्बा और जुनून देखते ही बन रहा है. इस बार किरण सेठ गोवा और मुंबई होते हुए नागपुर से राजनांदगांव पहुंचे.

स्पीक मैके एक राष्ट्रव्यापी, स्वैच्छिक संगठन है. जो युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए सोसाइटी है. स्पीक मैके की स्थापना 1977 में आईआईटी-दिल्ली में प्रोफेसर-एमेरिटस डॉ. किरण सेठ द्वारा की गई थी. जिन्हें 2009 में कला में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. डॉ. किरण सेठ आईआईटी दिल्ली के प्रध्यापक रहे हैं. वे रिटायरमेंट के बाद से भारत की गौरवशाली विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने व देशवासियों में साइकिल के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकले हैं. वे जम्मू काश्मीर पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 15:38 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *