75वां गणतंत्र दिवस: सीएम विष्णुदेव साय बोले- 18 लाख लोगों को मिलेगा आवास, विकास के पथ पर दौड़ेगा छत्तीसगढ़

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में ध्वजारोहण किया. उन्होंने लाल बाघ परेड मैदान में परेड की सलामी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता आवास की है. हमने जो कहा वो करके दिखाया. 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा. सरकार हर घर निर्मल जल देगी. हमने किसानों से किया वादा पूरा किया. 12 लाख किसानों को बोनस दिया. हमारी सरकार किसानों को हर सुविधा देगी. प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना सहित तमाम योजनाओं को हमारी सरकार पूरा करेगी. माता बहनों की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता में है. हम छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाएंगे.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज के सबसे पिछड़े लोगों को पीएम जनमन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ को देश में तीसरा स्थान मिला है. आगे स्वच्छता में और भी सम्मान मिलेगा. स्वच्छता प्रदेशवासियों की देन है. वन नेशन वन राशन की सुविधा मिलेगी. प्रभु राम के दर्शन करने की योजना बन गई है. जल्द ही यहां के लोग रामलला के दर्शन करने जाएंगे. नक्सलवाद की हिंसा पर जल्द रोक लगाई जाएगी. सभी नक्सल क्षेत्रो में विकास को गति दी जाएगी. हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी. छत्तीसगढ़वासियों ने जो प्यार दिया हैं सरकार उसका सम्मान करेगी.

जनता की सारी इच्छाओं को पूरा करेंगे- डिप्टी सीएम साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ भवन में तिरंगा फहराया. उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्रदिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह नया संकल्प लेने का अवसर है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है. जनता की इच्छाएं और आकांक्षाए हैं, उन सब को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है. दूसरी ओर, दंतेवाड़ा में हाईस्कूल परेड ग्राउंड पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार में ध्वजारोहण किया. जिले के खेल मैदान पर उन्होंने परेड की सलामी ली. उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी. धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर ने परेड की सलामी ली.

Tags: Chhattisgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *