740 करोड़ का बजट, 8726 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म, 26 साल पहले रिलीज हुई इस त्रासदी का हर कोई दीवाना, बताएं नाम

740 करोड़ का बजट, 8726 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म, 26 साल पहले रिलीज हुई इस त्रासदी का हर कोई दीवाना, बताएं नाम

टाइटेनिक (Titanic ) की लव स्टोरी और त्रासदी आज भी है फैंस को याद

खास बातें

  • 1997 में रिलीज हुई है टाइटेनिक
  • रोज और जैक की कहानी है टाइटेनिक
  • लियोनार्डो और केट नजर आईं थीं फिल्म में

नई दिल्ली:

फिल्मों के दिवाने दुनिया में हर तरफ मिलेंगे, जिन्हें हर मूवी के बारे में जानकारी होती है. लेकिन क्या आप इस फिल्म के बारे में बता पाएंगे, जो 26 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसमें दिखाई गई त्रासदी ने लोगों की आंखें नम कर दी थी. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 8726 करोड़ की कमाई पूरी दुनिया में कर ली है.  जबकि इसका बजट केवल 740 करोड़ था, जो आज के समय में काफी ज्यादा होगा. इस फिल्म को अब तक 11 अवॉर्ड ऑस्कर में मिल चुके हैं, जिसे सुनकर फैंस अब तक जान गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. यह और कोई नहीं खूबसूरत रोमांस और ड्रामा वाली टाइटेनिक फिल्म है. 

यह भी पढ़ें

जेम्स कैमरॉन द्वारा निर्देशित “टाइटेनिक” एक महाकाव्य, एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है. यह आर.एम.एस. की दुर्भाग्यपूर्ण पहली यात्रा पर बेस्ड है. टाइटेनिक व्हाइट स्टार लाइन का गौरव और आनंद और उस समय में सबसे शानदार जहाज था, जिसे “सपनों का जहाज” कहा जाता था. लेकिन अंत में 15 अप्रैल, 1912 के शुरुआती घंटों में उत्तरी अटलांटिक के बर्फीले पानी में डूबने के कारण 1,500 से अधिक लोगों की जान इस शिप ने ले ली थी. फिल्म की बात करें तो इसमें त्रासदी के अलावा एक खूबसूरत लव स्टोरी भी देखने को मिली थी, जो थी रोज और जैक की. 

टाइटेनिक में जैक के किरदार में लियोनार्डो डिकैप्रियो और रोज के रोल में केट विंसलेट नजर आईं थीं. जबकि बिली ज़ेन, फ्रांसिस फिशर, ग्लोरिया स्टुअर्ट, बिल पैक्सटन, सूज़ी एमिस और डैनी नुक्की अहम किरदार थे. यह फिल्म 19 दिसंबर 1997 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म को 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे, जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का भी नाम शामिल है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *