विशाल झा/गाज़ियाबाद: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. प्रेमी जोड़ों के बीच इन दिनों काफी उत्साह और प्यार देखने को मिलता है. वैलेंटाइन का ये हफ्ता कपल के लिए काफी खास माना जाता है. प्यार का ये हफ्ता 7 फरवरी से शुरु हो चुका है जो 14 फरवरी तक चलता है. कहते है की प्यार करने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती. ये जरुरी नहीं की प्यार का इजहार सिर्फ पार्क, कॉलेज या दफ्तर में ही कपल करते हैं, बल्कि अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में भी कुछ जोड़ियों का प्रेम बिलकुल जवां रहता है. गाज़ियाबाद के दुहाई स्थित वृद्धा आश्रम में ऐसे ही कुछ कपल्स है जो एक दूसरे को बिना नहीं रह पाते.
9, दिसंबर 1984 में जोगिंदर और अमरजीत की शादी मुंबई में हुई थी. जोगिंदर बताते है की जबसे शादी हुई थी तबसे दोनों एक दूसरे के साथ ही है. कभी ऐसा मौका नहीं आया की दोनों एक दूसरे से अलग हो, जबकि पत्नी जोगिंदर को 2 बार हार्ट अटैक आ चुका है. जिसमें इनका ऑपरेशन हुआ और स्टंट लगे. मुंबई में बड़े भैया के जरिए ही अपनी पत्नी से मिलना हुआ और दोनों की शादी हो गयी. कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उस तरीके से ही आज भी प्रेम बरकरार है. 70 वर्षीय जोगिंदर अपनी पत्नी के लिए गाना भी गुनगुनाते है.
अपनी पत्नी से काफी प्रेम करते है
आश्रम में रहने वाले महेश शर्मा बताते है की वो अपनी पत्नी से काफी प्रेम करते है. कभी -कभी अगर दोनों में छिटपुट विवाद होता है तो दोनों में से एक थोड़ा शांत हो जाता है. बच्चों को पढ़ाने के लिए दोनों ही कपल ने ऐसा संघर्ष किया की एक ही रोटी खाकर रहते थे. जब से पत्नी बनकर सुधा जिंदगी में आयी है तबसे मकान से आश्रम तक प्यार कम नहीं होने दिया है और उनकी पत्नी हमेशा ही उनके सपोर्ट सिस्टम के रुप में उभरी है.
.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 13:35 IST