नकुल जसूजा/सिरसा: जिंदगी में कई बार ऐसे हादसे होते हैं जो आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सिरसा के कालांवाली में रहने वाले शैरी शर्मा के साथ. जब वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसे इस दुर्घटना में स्पाइनल कॉर्ड की इंजरी हो गई. 5 साल पहले हुए इस हादसे के बाद शैरी के शरीर के 70 प्रतिशत हिस्से काम करने बंद कर दिए.
ऐसे हादसे के बाद व्यक्ति पूरी तरह टूट जाता है, लेकिन शैरी ने इतना कुछ होने के बाद भी हार नहीं मानी. इसी का नतीजा रहा कि आज शैरी अधिकतर काम खुद करता है. यही नहीं अपने ही जैसे लोगों को मोटीवेट करने के लिए वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करता है. शेरी सोशल मीडिया पर रील्स भी बनता है. ताकि लोग भी ऐसी परिस्तिथियों में निराश या मायूस न हों बल्कि हौसला बरक़रार रखें.
सोशल मीडिया के जरीए करते हैं मोटीवेट
शैरी शर्मा ने बताया की पांच साल पहले उसकी सड़क दुर्घटना में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी हुई थी, जिसके बाद आज तक बॉडी में कोई हलचल नहीं है. छाती से नीचे बॉडी के किसी हिस्से में कोई कंट्रोल नहीं है. लेकिन अब समय के साथ सेल्फ डिपेंडेंट हो गया हूं. शैरी शर्मा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए इस हालत में भी पढ़ाई को जारी किए हुए हैं. वहीं, शर्मा ने आम जनता से अपील की कि जब भी कार में बैठो तब सीट बेल्ट और बाइक पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
सरकार करे ऐसे लोगों की मदद
वहीं, शैरी शर्मा के पिता सुभाष शर्मा ने बताया कि जब हमें शैरी की स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के बारे में पता लगा तो एक बार हमें ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म ही हो गया है. लेकिन समय के साथ शैरी ने खुद को खड़ा कर लिया और अब सेल्फ डिपेंडेंट हो गया है. शैरी अब खुद के लगभग सभी काम खुद करता है. हमें कभी घर से बाहर भी जाना होता है तो यह खुद खाना पीना भी कर लेता है. सुभाष शर्मा ने सरकार से अपील की कि स्पाइनल कॉर्ड इंजरी होने के बाद इंसान कुछ भी काम नहीं कर सकता. इसलिए सरकार को चाहिए कि उनकी सामाजिक व आर्थिक मदद करें. जिससे इस तरह के लोग भी अपना जीवन बखूबी जी सके.
.
Tags: Haryana news, Local18, Sirsa News
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 19:46 IST