सच्चिदानंद, पटना. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने वाली सक्षमता परीक्षा के पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. शिक्षा विभाग की मानें तो इस परीक्षा के लिए 22 फरवरी दोपहर तक करीब 70 फीसदी नियोजित शिक्षकों ने आवदेन किया है. 22 फरवरी को अंतिम तारीख थी. जाहिर सी बात है इस आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 13 फरवरी तक आवेदन करने वाले नियोजित शिक्षकों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.
इन बातों का रखें ध्यान
सक्षमता परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षा सेंटर पर आधा घंटा पहले प्रवेश करना होगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-1 और 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा. कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए भाषा में 30, सामान्य अध्ययन में 40 और सामान्य विषय में 80 प्रश्न होंगे.
वहीं, कक्षा छठी से आठवीं के शिक्षकों के लिए भाषा में 30, सामान्य अध्ययन में 40 और संबंधित विषय में 80 प्रश्न होंगे. कक्षा नौवीं से 10वीं तक के शिक्षकों के लिए भाषा में 30, सामान्य अध्ययन में 40 और संबंधित विषयों में 80 प्रश्न होंगे. कक्षा 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए भाषा में 30, सामान्य अध्ययन में 40 और संबंधित विषय में 80 प्रश्न पूछे जायेंगे.
पास होने के लिए चाहिए इतनी फीसदी अंक
इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के शिक्षकों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर-1 को 34%, एसटी और एसटी, दिव्यांग और महिला शिक्षकों को 32 फीसदी अंक लाना होगा. उधर पिछले दिनों इस परीक्षा के विरोध में हजारों नियोजित शिक्षक सड़कों पर उतरे थे.
बिहार में जिस IIM का PM मोदी ने किया उद्घाटन, वहां का प्लेसमेंट पैकेज जान रह जाएंगे दंग
इसके बाद भी शिक्षा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि फॉर्म भरने के आखिरी दिन से पहले तक करीब 2.27 लाख आवेदन अब तक आ चुके हैं, जो कि कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या का लगभग 70 प्रतिशत है. इसके बाद भी कई आवेदन देर रात आएं हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 08:44 IST