7 मार्च को जिसकी होती शादी वह हो गया गायब, सुराग खोजने निकले भाई को मिला कागज, फिर…फैल गई सनसनी

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया थानाक्षेत्र के दसईयां रही चौर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया. युवक का शव आम के पेड़ में फंदे से झूलता बरामद किया गया. शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त सिंघिया नगर पंचायत वार्ड 17 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर मृतक की बाइक और जैकेट में एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद किया है. मौके पर पहुंची सिंघिया थाना की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतल भेज दिया.

मृतक के परिजनों की आशंका पर पुलिस हत्या और खुदकशी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में मृतक के बड़े भाई चंदन ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब आठ बजे कुंदन बिना बताए बाइक लेकर घर से निकला. देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा. सुबह मृतक कुंदन के छोटे भाई ढूंढने के लिए खेत के तरफ निकले तो रास्ते में युवक की बाइक मिली और वहां एक कागज पर सुसाइड करने वाली जगह का नाम लिखा था. जब वह घटनास्थल के पास पहुंचा तो अपने भाई को फंदे में झूलता हुआ देखकर हैरान रह गया और उसके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई.

मृतक युवक के जब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है. लेकिन, परिजनों का कहना है कि वह मृतक का हैंडराइटिंग नहीं है. इस मामले में जांच के लिए एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके से कई तरह के सबूत इकट्ठे किए.

बहरहाल, मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. हालांकि इस मामले में अभी तक परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवा कुंदन की आगामी 7 मार्च को शादी होने वाली थी और इसको लेकर परिवार में तैयारी भी चल रही थी.

Tags: Bihar crime news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *