7 जेनरेशन का लैपटॉप गोड्डा के इस बाजार में मिलेगा महज 6000 रुपए में, होगा सेकेंड हैंड पर लगेगा न्यू ब्रांड

आदित्य आनंद/गोड्डा. अगर आप पढ़ाई, बिजनेस या जॉब के लिए सस्ते दर पर लैपटॉप लेना चाहते हैं तो गोड्डा में आपको सस्ते से सस्ते कीमत पर महंगे और अच्छे लैपटॉप मिल जाएंगे. गोड्डा के न्यू मार्केट स्थित चपरासी मोहल्ले में मौजूद AMC कंप्यूटर में सेकेंड हैंड लैपटॉप का अद्भुत कलेक्शन है. यहां आपको मात्र 15 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर अच्छी कंपनी के बेहतर कंडीशन वाले लैपटॉप मिल जाएंगे. इसके साथ इन लैपटॉप पर ग्राहक को 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. यानी इस दुकान से खरीदे गए लैपटॉप अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो दुकान की ओर से फ्री में ठीक कराया जाएगा.

दुकान के संचालक शकील अहमद ने बताया कि पिछले 6 महीने पहले ही उन्होंने यह दुकान खोली है और अब तक सैकड़ो लैपटॉप उन्होंने पढ़ाई करने वाले छात्रों को, व्यापारियों को और कार्यालय में काम करने वाले ग्राहकों को दे चुके हैं. अब तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत ग्राहकों द्वारा उन्हें नहीं मिली है. इसके साथ इस दुकान में अगर कोई कंप्यूटर सीखने के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो उन्हें मात्र 6 हजार रुपए में लैपटॉप दिया जाएगा. लेकिन उसे लैपटॉप में कोई वारंटी या गारंटी नहीं होगी.


लैपटॉप के वर्जन के हिसाब है दाम
इस दुकान में आपको एचपी के कंपनी का सेवंथ जेनरेशन का लैपटॉप 8GB रैम और 256 जीबी एसएसडी कार्ड वाला लैपटॉप 6 हजार में मिल जाएगा. इसके साथ लैपटॉप के अपडेट वर्जन के साथ-साथ इनके दाम इसी प्रकार से बढ़ते जाएंगे. यानी लेटेस्ट फिंगरप्रिंट के साथ 360 डिग्री फोल्डिंग स्क्रीन वाला लैपटॉप आपको 15 हजार में बेहतर कंडीशन के साथ मिल जाएगा.

पूरी वारंटी के साथ मिलेगा लैपटॉप
वहीं अगर किसी को एप्पल का  लेना है तो वह भी मात्र 20 हजार रुपए में इस दुकान से एप्पल का लैपटॉप ले सकते हैं. ये आपको वारंटी और कागजात के साथ मिल सकता है. यानी कि अब आप कम से कम कीमत पर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 10:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *