दीपक पाण्डेय/खरगोन.सड़को की दशा सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पहली बार सर्वे अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत 7 दिनों तक भोपाल और खरगोन की टीम सड़को में गड्डे ढूंढेगी. इसके अगले सात दिनों में चिन्हित गड्डों को भरा जाएगा. यदि परफॉर्मेंस गारंटी (पीजी) रही तो ठेकेदार काम करेगा, मियाद खत्म हो जाने पर विभाग काम करेगा.
दरअसल, मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने और बेहतर करने की तैयारी शुरू हो गई है. भोपाल व खरगोन के सब इंजीनियर और कर्मचारियों की टीम, 2 सितंबर से जिले की 124 सड़कों में गड्ढे ढूंढने निकलेगी. टीम 7 दिन तक गढ़ों का सर्वे करेगी. सर्वे पूरा होते ही अगले 7 दिन में सड़क के गड्ढे भर दिए जाएंगे.
लोगो हैं परेशानी
लोगो को मिलेगी निजात -नई सड़क भी कई वर्षो तक नहीं नहीं बनती. गड्ढों से भरी सड़क से लोगो को परेशानी उठाकर गुजरना पड़ता है. लोक निर्माण विभाग की सड़कों में ठेकेदार का गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होता, यही वजह है की कई सड़के एक साल के अंदर ही उखड़ने लग जाती है. धीरे धीरे पूरी सड़क गड्डो में तब्दील हो जाती है. कई शिकायतों के बाद भी ठेकेदार गड्ढे भरने का नाम नहीं लेते.
सड़के गड्ढा मुक्त हो
भोपाल की टीम करेगी जांच -लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार का कहना है, शासन की मंशा है की प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त हो, इसलिए जिले की सभी सड़कों में काम होगा. इसके लिए सर्वे किया जाना है, सर्वे के तुरंत बाद गड्ढों को भरकर रिपोर्ट भोपाल भेजेंगे. रिपोर्ट के आधार पर सड़को की जांच करने भोपाल से टीम आएगी.
7 दिन में गड्ढे भरे जाएंगे
7 दिन में होगा काम पुरा -जिले में एक कार्यपालन यंत्री, तीन एसडीओ और 14 सब इंजीनियर पदस्थ है. अफसर मिलकर टीम का गठन करेंगे. एक टीम का प्रमुख एसडीओ या सब इंजीनियर होगा. एक टीम जिले की सात सड़कों में गड्ढे ढूंढने निकलेगी. 7 दिन में सर्वे पूरा करने के बाद अगले 7 दिन में गड्ढे भरे जाएंगे. अनुबंध खत्म नहीं हुआ होगा तो गड्ढे भरने का काम ठेकेदार करेगा. अनुबंध खत्म होने पर विभाग गड्ढे भरेगा.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:36 IST