हाइलाइट्स
BPSC 68th Result फाइनल रिजल्ट में महिलाओं का दबदबा.
टॉप 10 में 6 महिलाओं ने बनाया स्थान, फर्स्ट पोजिशन पर प्रियांगी मेहता.
पटना. प्रोत्साहन मिलने के साथ ही भारत में स्त्री शक्ति किस प्रकार अपना सामर्थ्य दिखा रही हैं इसका उदाहरण बना है बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम. इसमें जहां प्रथम 3 स्थान लाने वालों में 2 बेटियां हैं, वहीं टॉप 10 में इनकी संख्या 6 है. पहले स्थान पर पटना की प्रियांगी मेहता हैं तो तीसरे स्थान पर वैशाली की प्रेरणा सिंह का सेलेक्शन हुआ है. दूसरे स्थान पर जहानाबाद के अनुभव का चयन हुआ है.
बता दें कि BPSC की 68वीं परीक्षा में इंटरव्यू दिए कुल 867 अभ्यर्थियों में अंतिम रूप से 322 का चयन हुआ है. अभी 2 पदों की जानकारी आनी बाकी है. बीपीएससी 68वीं परीक्षा में प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है. इस बार लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. टॉप 10 में से टॉप 6 में केवल लड़कियां है.
टॉप टेन में प्रथम स्थान पर प्रियांगी मेहता, तीसरे पोजिशन पर प्रेरणा सिंह, चौथे पर अंजलि जोशी, सातवें स्थान पर अंजलि प्रभा आठवें पर अनुकृति मिश्रा और 10वें स्थान पर मीमांशा का नाम है. इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थियों में दूसरे स्थान पर अनुभव, पांचवें पर सौरव रंज छठे पर आसिम खान और नौवें स्थान पर आकाश कुमार का नाम है.
बता दें कि टॉपर प्रियांगी मेहता पटना के संदलपुर की रहनेवाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और बीएचयू से राजनीति विज्ञान में स्नातक है. प्रियांगी मेहता के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं. मां अर्चना देवी होममेकर हैं. तीन बहनों में सबसे बड़ी परिवार के सपोर्ट और अपनी मेहनत से प्रियांगी यहां तक पहुंची है. उनकी आगे की यात्रा अभी जारी है.
.
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 10:06 IST