मुंबई. वर्तमान में ऐसा कोई ही होगा जो ऑनलाइन समान या फिर खाना ऑर्टर नहीं करता होगा. भागमभाग वाली रोजमर्रा की जीवन में या फिर किसी पार्टी या उत्सव में लोग ऑनलाइन खाना, केक या फिर गिफ्ट ऑर्डर करते हैं, इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी के आ जाने से काफी लोगों को रोजगार मिला है. लाखों लोग फूड डिलीवर करके आमदनी प्राप्त कर रहे हैं.
अभी हाल ही में एक एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि नए साल की शाम (31 दिसंबर) को ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वालों की संख्या में बेताहाशा वृद्धी हुई है. 31 दिसंबर 2023 पर रिकॉर्ड 65 लाख ऑर्डर हुए. गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह पिछले साल (31 दिसंबर, 2022) से 18 प्रतिशत ज्यादा है.
पिछले साल की तुलना में 10 लाख ज्यादा ऑर्डर
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नए साल की पूर्व संध्या पर इन मंचों पर 55 लाख ऑर्डर आए थे. उपभोक्ता व्यवहार पर रेडसीर के ‘बिग डेटा’ विश्लेषण में कहा गया है कि 2023 में नए साल की पूर्व संध्या पर ऑर्डर में बढ़ोतरी राष्ट्रव्यापी थी क्योंकि महानगरों, प्रथम श्रेणी और बाकी भारतीय शहरों में इस दिन ऑर्डर आकार में लगभग समान वृद्धि हुई है.
यहां होने वाली है हीरों की बारिश! हर शख्स हो जाएगा अरबपति, वैज्ञानिकों का भी माथा ठनका
खूब हुआ ऑर्डर
कस्टमर इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर दिनभर भारी मात्रा में ऑर्डर करते रहे. इस बीच, रात्रिभोज के लिए और देर रात को होने वाले ऑर्डर में भारी उछाल आया. रेडसीर के विश्लेषण से यह भी पता चलता है कि इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर ग्राहकों ने न केवल अधिक मात्रा में ऑर्डर किया, बल्कि उन्होंने प्रति ऑर्डर अधिक खर्च भी किया. रेडसीर के अनुसार, औसत ऑर्डर मूल्य साल के अन्य दिनों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक था.
.
Tags: Swiggy, Viral news, Zomato
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 23:23 IST