नई दिल्ली:
Jailer OTT Release: थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. हालांकि तमिल भाषा में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इसी के चलते फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है. जबकि फीस की बात करें तो रजनीकांत को 200 करोड़ की फीस दी गई है. वहीं अब सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी जेलर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दहाड़ लगाने के लिए तैयार है. दरअसल, जेलर के 100 करोड़ की कीमत में ओटीटी राइट्स बिक गए हैं. आइए आपको बताते हैं आप किस प्लेटफॉर्म पर घर बैठे जेलर का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
तीन हफ्ते रिलीज हुई तमिल सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ओटीटी नेटफ्लिक्स ने जेलर फिल्म के अधिकार पाने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म हाई रेज प्रिंट में लीक हो गई है. वहीं अब इसका असर ओटीटी पर पड़ सकता है. दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि जेलर फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है.
रजनीकांत की जेलर पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. वहीं बॉलीवुड फिल्म गदर 2 को टक्कर दे रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो धमाकेदार ओपनिंग करने वाली जेलर ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह 600 करोड़ रुपये से भी अधिक का कलेक्शन अपने काम कर चुकी है. ये रिकॉर्ड फिल्म की रिलीज के 19वें दिन टूट गया है.