प्यार में कोई बंधन काम नहीं करता. अगर दो लोगों का दिल एक-दूसरे पर आ गया है तो उनके रिश्ते के बीच की भी दीवार नहीं आ पाती. ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिन्होंने अपने प्यार का उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है. पहले जाति और धर्म का बंधन तोड़ा जाता था लेकिन अब तो उम्र का बंधन भी टूटते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई जोड़ियां देखने को मिलती है, जिन्होंने उम्र के फासले को तोड़कर निसाल पेश की है.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर बीस साल की शबनम की शादी काफी चर्चा में रही. शबनम ने अपने प्यार साठ साल के दिलबाग से निकाह कर लोगों को हैरान कर दिया. दोनों के बीच के उम्र के फासले को देखने के बाद कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है. लेकिन प्यार के बंधन में बंध चुके इस कपल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.
बताया कैसे हुआ प्यार
सोशल मीडिया पर इस कपल का एक इंटरव्यू क्लिप काफी वायरल हो रहा है. इसमें जब रिपोर्टर ने दोनों के बीच के उम्र के फासले का जिक्र किया, तो दिलबाग ने तुरंत इसपर खुद को हैंडसम बताते हुए कहा कि उम्र नहीं उसका लुक देखिये. दिलबाग ने बताया कि उसके लुक्स ने शबनम को दीवाना बना दिया. इसके बाद दोनों ने अपनी लव स्टोरी लोगों के साथ शेयर की.
शर्माती दिखी शबनम
रिपोर्टर ने शबनम से पूछा कि आखिर उसे क्यों उम्र में इतने बड़े दिलबाग से प्यार हुआ? उसने बताया कि पहली बार जब उसने दिलबाग को देखा था तो उनकी एक चीज उसे काफी पसंद आ गई थी. दिलबाग की इंसानियत ने उसका दिल जीत लिया था. पूरे इंटरव्यू में शबनम बार-बार शर्माती दिखी. इसका वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लेकिन कई लोगों ने कमेंट में बताया कि शबनम किसी भी एंगल से बीस की तो नहीं लग रही है. इसी तरह से कमेंट बॉक्स इनकी लव स्टोरी उड़ाते कटाक्ष से भरा नजर आया.
.
Tags: Haryana news, Ideal marriage, Khabre jara hatke, Love marriage, Marriage news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 12:59 IST