60 की उम्र में कमाल! खेती से सालाना कर रहें है 15-20 लाख की आमदनी

कुंदन कुमार/गया : आज के समय में अगर आप खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको पारंपरिक खेती को छोड़ समेकित कृषि प्रणाली अपनाना होगा. यह एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए किसान कमाई बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. बिहार के गया जिले में एक ऐसे ही किसान हैं जो समेकित खेती करके अच्छी आय कर रहे हैं. जिले के कोंच प्रखंड क्षेत्र के रानी बिगहा गांव के किसान रामदीप सिंह जो जिले में एक सफल किसान के रूप में जाने जाते हैं. धान गेहूं की खेती के अलावे मधुमक्खी पालन, मशरूम और वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बड़े पैमाने पर करते हैं.

धान की खेती के साथ करते हैं मधुमक्खी पालन
60 वर्ष के किसान रामदीप सिंह आज भी खुद से ही खेती करते हैं. जरुरत पड़ने पर कई लोगों को रोजगार भी देते हैं. इस वर्ष रामदीप ने 7 बीघा में धान की खेती किए थे. जिससे इन्हें लगभग 2 से 3 लाख रुपए का धान उत्पादन हुआ है. रामदीप पूरी तरह से जैविक खेती करते हैं और खुद से वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन भी करते हैं. धान के अलावे रामदीप पिछले 20 वर्षों से मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. 6 बॉक्स के साथ इन्होंने मधुमक्खी पालन की शुरुआत की थी और अभी इनके पास लगभग 600 मधुमक्खी बॉक्स उपलब्ध हैं. फिलहाल रामदीप अपने मधुमक्खी बॉक्स को झारखंड के कोडरमा जिले में भेजे हुए हैं.

सालाना 15 से 20 लाख रुपए की होती आमदनी
इन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया था. उसके बाद छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत की और फायदा देखने के बाद धीरे-धीरे इस व्यवसाय को बढ़ाते गये. अभी 600 मधुमक्खी बॉक्स है. इसमें तीन-चार लोग मिलकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा धान, गेहूं, मशरूम और वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन बड़े स्तर पर करते हैं. सभी व्यवसाय मिलाकर सालाना 15 से 20 लाख रुपए की आमदनी हो जाती है.

यह भी पढ़ें : भाग्यशाली हैं ये 3 राशियां, नए साल में बन रहा नौकरी, शादी, तरक्की का योग! ज्योतिषी से जानें सब

Tags: Agriculture, Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *