6-7 जनवरी को शहर में लगेगा फ्री हेल्थ कैंप,गंभीर बीमारियों का होगा मुफ्त चेकअप

विकाश पाण्डेय/सतना. नववर्ष के पहले सप्ताह में पण्डित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर 06 और 07 जनवरी, 2024 (शनिवार-रविवार) को आयोजित होगा. शिविर में गम्भीर बीमारियों की जांच, उपचार, और विशेषज्ञों से उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो पूर्णतः निःशुल्क होगा. पं. गणेश प्रसाद मिश्च सेवा न्यास का यह 26वां मल्टी-स्पेशियलिटी हैल्थ चैकअप कैंप का अयोजन है जो एक्शन कैंसर हॉस्पिटल, नई दिल्ली और श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यू के द्वारा अयोजित होगा.

शिविर की प्रमुख सुविधाएं
स्वास्थ्य शिविर में आपको प्रमुख रुप से यह सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., पी.एफ.टी., बी.एम.डी. जांच (बोन मैरो डैसिटी), महिलाओं के लिए पैप स्मीयर जांच (गर्भाशय कैंसर की पूर्व जांच), पुरुषों के लिए पी.एस.ए. (प्रोस्ट्रेट कैंसर की पूर्व जांच), मुंह, गले एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग होगी.

डॉक्टर एवं विशेषज्ञों से परामर्श
शिविर में आप कुछ विशिष्ट बिमारियों के लिए विशेषज्ञों से उचित परामर्श भी ले सकते हैं, जिनमें हृदय रोग, श्वसन चिकित्सा, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (पेट संबंधी), स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नेफ्रोलॉजी (किडनी), न्यूरोलॉजी (तंत्रिका एवं मस्तिष्क), कैंसर रोग विशेषज्ञ शामिल हैं.

ऐसे करें पंजीयन
यह पूर्णतः निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर है, लेकिन इसके लिए आपको पूर्व से ही इस लिंक के द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कराना होगास जिसके लिए 100/- रूपए जमा करने होगें, पंजीयन हेतु लिंक www.nyas.gpmsevanyas.org

शिविर की दिनांक, स्थान और समय…
दिनांक : 06 एवं 07 जनवरी, 2024 (शनिवार-रविवार)

समय : प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक.

स्थानः सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्णनगर, सतना (म.प्र.) 485001

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *