6 हजार साल पहले भी लोगों को पसंद थी मोदी सरकार की ये बात, खुदाई में हुआ खुलासा, चौंक गई टीम

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुनाल में चल रही खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को नई खोज मिली है. कुनाल में कुछ ऐसे गड्ढ़े मिले हैं, जहां पर छह हजार साल पहले की सभ्यता के दौरान लोगों की ओर से सफाई को लेकर विशेष ध्यान का पता चला है. छह हजार साल पहले भी विकसित हुई हड़प्पा सभ्यता के लोग कूड़े-कचरे को अपने घर के आसपास नहीं फेंकते थे. सफाई को लेकर लोग काफी सजग थे और गंदगी और वेस्ट को फेंकने के लिए अलग से गड्ढ़े बनाए हुए थे. पुरातत्वविदों के अनुसार, 6 हजार साल पहले की इस सभ्यता के लोग भी स्वच्छता के प्रति काफी जागरूक थे.

दरअसल, फतेहाबाद के गांव कुनाल में प्री हड़प्पा और हड़प्पा काल के अनेक अवशेष मिल चुके है. कुनाल में हड़प्पा सभ्यता के जो अवशेष मिले हैं, वह उस समय की बेहतर कारिगरी का प्रतीक हैं. कुनाल में जो बस्ती बसाई गई थी, वहां पर एक ओर बस्ती में गड्ढ़ा खोदकर उसके घर का रूप देकर लोग रहते थे.

पुरातत्वविदों के अनुसार, यहां पर जो सभ्यता थी, वह भिरडाना से मिली सभ्यता से जुड़ी थी. गांव भिरडाना में 8 हजार पुराने अवशेष मिले हैं, जो हाकड़ा सभ्यता के हैं. भिरडाना व कुनाल की सभ्यता का आपस में सामंजस्य रहा है. कुनाल में 5 दिसंबर से खुदाई का कार्य दोबारा से आरंभ किया गया है. यहां पर 1986 में पहली बार खुदाई का कार्य आरंभ किया गया था और अब आठवीं बार यहां पर खुदाई का कार्य चल रहा है.

खुदाई में मिले वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित गड्ढ़े

कुनाल के साइट इंचार्ज ने रविकांत ने बताया कि इस बार की खुदाई में नई बात सामने आई है कि यहां के लोग उस समय भी स्वच्छता की ओर ध्यान देते थे. यहां पर बस्ती अलग होती थी और लोग गड्ढ़े बनाकर घरों में रहते थे. वह फर्श बनाकर रहते थे, अगर फर्श टूट जाता था तो उस पर नई परत बिछाई जाती थी. ऐसे प्रमाण अब तक 3 मीटर की खुदाई में मिले हैं.

haryana news, Haryana live news

गांव भिरडाना में 8 हजार पुराने अवशेष मिले हैं, जो हाकड़ा सभ्यता के हैं.

यह लोग खेती के साथ-साथ व्यापार का काम भी करते थे. इन्होंने बस्ती के बाहर बड़ी-बड़ी भट्ठियां लगा रखी थी, जहां पर मनके व मिट्टी के बर्तनों को बनाया जाता था. इस खुदाई में अब यह सामने आया है कि यह लोग वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति काफी सचेत थे. बस्ती से दूर इन लोगों द्वारा बनाए गए गड्ढ़े मिले हैं, जहां पर यह गंदगी व अन्य कचरा डालते थे. आज के समय में जिस प्रकार हम कूडा कर्कट फैंकने के लिए डस्टबीन का प्रयोग करते हैं,, उस समय लोग गड्ढ़ों के रूप में डस्टबीन बनाते थे। ऐसे प्रमाण यहां पर हाल ही में मिले हैं.

Haryana news, Haryana live news

फतेहाबाद के गांव कुनाल में प्री हड़प्पा और हड़प्पा काल के अनेक अवशेष मिल चुके है.

क्या कहते हैं अधिकारी

ललित आदित्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली ने बताया कि कुनाल में इस बार खुदाई में इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां के लोगों का रहन-सहन कैसा था. भिरडाना सभ्यता से इनका कोई ताल्लुकात था या नहीं, यह सब जानने का प्रयास किया जा रहा है. इस साइट पर इस बार 20 मीटर तक की खुदाई करके इतिहास के अन्य पन्नों को खंगाला जाएगा.

Tags: Fatehabad news, Haryana News Today, Mission Swachhta Aur Paani, Swachhta Abhiyaan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *