उधव कृष्णा/पटना. इंजीनियरिंग करने वाले छात्र आज हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रहे हैं. चाहे बात सिविल सेवा की हो या फिर कोई अन्य सरकारी नौकरी या फिर स्टार्टअप्स की. आपको हर जगह इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा दिख जाएगा. हाल के वर्षों में खासकर कोरोना महामारी के बाद बहुत से बीटेक, एमटेक इंजीनियरों ने मल्टी नेशनल कंपनी की अच्छी खासी सैलरी पैकेज वाली नौकरी को छोड़ खेती, किसानी, फूड इंडस्ट्री और बिजनेस की ओर रुख किया है. इनमें से अधिकतर लोगों को अपार सफलता भी मिली है.
उन्हीं में से एक हैं पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास ‘द डिस्क 1947’ के नाम से अपना फ्री पार्टी जोन चलाने वाले मनीष सिंह. मनीष बताते हैं कि जब उन्होंने नोएडा से अपना बीटेक पूरा किया तो उन्हें 06 लाख रुपए के सालाना पैकेज की नौकरी लगी थी. हालांकि, 50,000 रुपए महीने की इस नौकरी से मनीष संतुष्ट नहीं थे.
कैसे आया आइडिया?
वे बताते हैं कि जब कोरोना महामारी के दौरान वे बिहार आए तो उन्होंने पटना के सभी रेस्टोरेंट को देखा. बारीकी से फूड बिजनेस का अध्ययन करने के बाद उन्हें लगा कि शराबबंदी के बाद पटना में पार्टी करने की कोई ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां लोग खुल कर एंजॉय कर सकें. बस फिर क्या था उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर फ्री पार्टी जोन खोल दिया. मनीष की मानें तो इस तरह के पार्टी जोन की पटना में खूब डिमांड भी है. जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आकर खूब एंजॉय कर सकते हैं. बता दें कि इस पार्टी जोन में आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता, बस आपको खाने पीने और कोई स्पेशल डेकोरेशन अगर करवा रहें हैं तो सिर्फ उसी का पैसा देना होता है.
Skin Care Tips: ठंड में इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल, तो बढ़ेगा ग्लो, चेहरे पर आएगी चमक, जानें हेल्थ एक्सपर्ट से
1947 नाम के पीछे की ये है वजह
मनीष बताते हैं कि पाटलिपुत्र गोलंबर के पास सहयोग हॉस्पिटल लेन में जिस जमीन को लीज पर लेकर उन्होंने द डिस्क 1947 खोला है. दरअसल, उस जमीन की रजिस्ट्री भी सन् 1947 में हुई थी. मनीष की मानें तो 1947 नाम से देश की स्वतंत्रता की भावनाएं भी जुड़ी हुए हैं. बताते चलें कि इस फ्री पार्टी जोन में अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 दिन पहले एडवांस बुकिंग करनी होगी. इसके लिए आप गूगल और इंस्टा पर इस रेस्टोरेंट को सर्च कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 78702 30432 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Business ideas, Local18, PATNA NEWS, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 13:38 IST