सोनिया मिश्रा/ चमोली. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. कुछ ही दिनों में नया साल भी जल्द शुरू होने वाला है, 2024 की शुरू होते ही कई छोटे-बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन करने का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है, किसी राशि पर इसका प्रभाव सकारात्मक होता है तो किसी पर नकारात्मक. इसी कारण बुध ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
उत्तराखंड के चमोली निवासी आचार्य पंडित प्रदीप लखेड़ा ने बताया कि ग्रहों के राजकुमार बुध देव 28 दिसंबर को धनु राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद नव वर्ष के अगले दिन यानी 2 जनवरी को बुध देव पुनः अपनी चाल बदलेंगे और मार्गी होंगे. 6 दिनों के अंदर बुध ग्रह के 2 बार चाल बदलने से इन पांच राशियों के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा.
कन्या राशि : बुध देव, कन्या राशि में उच्च के होते हैं. साथ ही कन्या राशि के स्वामी भी हैं. अतः कन्या राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा. वर्तमान समय में केतु भी कन्या राशि में विराजमान हैं. अतः कन्या राशि के जातकों को अचानक से धन लाभ के योग हैं. बुध देव की कृपा से कन्या राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बनेंगे. साथ ही शुभ कार्यों में भी सफलता मिलेगी. करियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलेगी. मधुर भाषी होने के चलते कई काम बनेंगे. नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है.
मकर राशि : वर्तमान समय में मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है. हालांकि, साढ़े साती के अंतिम चरण में जातक पर शनिदेव की कृपा अवश्य बरसती है. अतः मकर राशि के जातकों का भाग्योदय का समय है. जनवरी 2024 में शुक्र देव मकर राशि पर मेहरबान रहेंगे. इसके अलावा, बुध के मार्गी होने से भी मकर राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान मकर राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. कारोबार में ऊंचा मुकाम हासिल होगा. वहीं, करियर में भी प्रमोशन मिलेगा. छोटे-मोटे कारोबार में निवेश करने से भी फायदा मिलेगा. अतः निवेश कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं. अतः वृश्चिक राशि के जातकों में गुस्सा तेज होता हैं. कई अवसर पर बने काम गुस्से के चलते बिगड़ जाते हैं. हालांकि, बुध के मार्गी होने से वृश्चिक राशि के जातकों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा. मधुर भाषी होने के चलते कई काम बनेंगे. साथ ही कारोबार में भी वृद्धि होगी. इस समय में आप 15 जनवरी से नया कार्य कर सकते हैं.
कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों के लिए 2024 में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने जा रहा है. क्योंकि, बुध अपनी राशि से कर्म भाव पर भ्रमण करेंगे, जिसकी मदद से आपको व्यापार में अच्छा खासा लाभ मिलेगा. इसी के साथ जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें नए साल में कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसको आप समय से पूरा करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं और इनकी बुध के साथ मित्रता होने की वजह से आपके करियर के लिए लाभकारी साबित होने वाली है, जिसकी वजह से आपकी किस्मत चमक सकती है.
मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों के लिए 2024 में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में नवें भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए मीन राशि वाले जातकों को नए साल में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. आने वाले साल में मीन राशि वाले जातक किसी देश या विदेश की लंबी यात्रा पर जा सकते हैं और ये यात्रा इन लोगों के लिए लाभकारी साबित होने वाली है, जिसकी मदद से आपको कार्यक्षेत्र में पद में बढ़ोतरी हो सकती है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Chamoli News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 17:07 IST