- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- Three Days Strike In Protest Against Hapur LathichargeThree Days Strike In Protest Against Hapur Lathicharge, Advocates Will Not Do Judicial Work Till September 6, Peaceful Demonstration Will Be Done Every Day
आगरा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलन कर रहे है। बार काउंसिल द्वारा पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई निष्पक्ष निर्णय न लिए जाने से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश भर में अधिवक्ता 4 से 6सितंबर तक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरी दत्त शर्मा व सचिव सुनील कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से बार काउंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलम बंद हड़ताल करेंगे। 4 सितंबर को सुबह 11:30 बजे हापुड़ के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अविलम स्थानांतरण करने, अधिवक्ता व महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज की गई झूठी एफआईआर को निरस्त करने, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने तथा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी या उप जिला अधिकारी दिया जाएगा।
5 सितंबर को सभी अधिवक्ता शांतिपूर्ण तरीके से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक का पुतला दीवानी परिसर के अंदर फूंकेंगे। 6 सितंबर को को कलम बंद हड़ताल जारी रखते हुए बार काउंसिल द्वारा बुलाई गई वर्चुअल आपात बैठक में दोपहर तीन बजे भाग लेंगे। इस आशय का प्रस्ताव जिला जज को कल सौंपा जाएगा।
आगरा बार एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार वशिष्ठ ने कहाकि पुलिस व प्रशासन को हम बताना चाहते हैं कि बार काउंसिल के आाह्वान पर आगरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई उकसाने वाली कार्रवाई अमल में न लाई जाए। सचिव द्वारा संस्था के अधिवक्ताओं को भी आगाह किया है के जो अधिवक्ता बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव की अवहेलना कर न्यायालय में कार्य करता हुआ पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कमेटी बनाकर बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में शिकायत भेजी जाएगी।