01

नई दिल्ली. फिल्म ‘करण अर्जुन (Karan Arjun)’ साल 1995 की एक फुल ऑफ एक्शन पैक्ड मूवी थी, जो राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और निर्मित थी. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ-साथ राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल भी लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख सपोर्टिंग रोल में थे.