पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ऐलान किया गया है कि बिहार सरकार उन करीब 58 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देगी, जो केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं. कैबिनेट ने 35 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है.
बैठक में कहा गया है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी. यह बीमा कैशलैस होगा, लेकिन इस योजना से चयनित अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. बिहार में ऐसे करीब 58 लाख वे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं. इन परिवारों को केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री अन्न योजना भी शामिल हैं.
बताया गया है कि बिहार की स्वास्थ्य बीमा योजना पर होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी. योजना का लाभ आगामी वित्तीय वर्ष से संभावित है.
.
Tags: Bihar politics, Cabinet decision, Cabinet meeting, Chief Minister Nitish Kumar, Health insurance scheme, JDU nitish kumar
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 23:19 IST