शादाब चौधरी / मन्दसौर. यूं तो आपने 56 भोग के बारे में कई बार सुना होगा लेकिन आज हम विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को 56 भोग में बारे बताने जा रहे है. जिसमें 56 तरह के व्यंजन भगवान के सामने परोसे जाते हैं जो की शुद्ध देसी घी और मावे से निर्मित होते हैं. भगवान पशुपतिनाथ को 56 भोग 3 सितंबर को लगाया जाना है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है.दरअसल मंदसौर में अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की विशाल प्रतिमा स्थापित है. देशभर से लोग यहां भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वक्त – वक्त पर भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के श्रृंगार में बदलाव किया जाता है और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी मंदिर में आयोजित किए जाते हैं.
हाल ही में सावन का महीना खत्म हुआ है और हर साल सावन खत्म होने के बाद पहले रविवार को प्रातः कालीन आरती मंडल के द्वारा भगवान पशुपतिनाथ को 56 भोग परोसा जाता है. जानकारी के मुताबिक 56 भोग का यह सिलसिला पिछले 45 सालों से निरंतर जारी है. हर साल की तरह इस साल भी 3 सितंबर यानी कि रविवार को भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में 56 भोग परोसा जाना है जिसकी तैयारीयां पशुपतिनाथ मंदिर के नजदीक मौजूद धर्मशाला में चल रही है.
56 भोग में होगें 56 तरह के व्यंजन
आपको बता दें कि 56 भोग में 56 तरह के व्यंजन शुद्ध देसी घी और मावे से बनाए जा रहे हैं. 56 तरह के व्यंजनों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां शामिल है. यह 56 तरह के व्यंजन 3 सितंबर को भगवान के सामने परोसे जाएंगे जिनका भी वजन 56 क्विंटल ही बताया जा रहा है. रविवार को 56 भोग के अलावा पशुपतिनाथ मंदिर में महारुद्राभिषेक और हवन भी किया जाएगा.प्रातः कालीन आरती मंडल के सदस्य विष्णु नारायण कश्यप ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ को सावन के उपरांत प्रथम रविवार को 56 भोग का आयोजन करते हैं जिसमें अनेक प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं जो शुद्ध देसी घी और मावे से निर्मित होते हैं. 3 सितंबर रविवार को सबसे पहले महारुद्र अभिषेक होगा, हवन होगा और भगवान के चरणों में छप्पन भोग परोसा जाएगा उसके बाद महा आरती और भजन संध्या का आयोजन होगा फिर 56 भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा. 56 भोग की तैयारी 27 अगस्त से शुरू कर दी गई है साथ ही प्रातः कालीन आरती मंडल के सदस्य विष्णु नारायण कश्यप ने लोकल 18 के माध्यम से श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:15 IST