हाइलाइट्स
पीएम मोदी की रामभक्तों से 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने की अपील.
पीएम मोदी ने कहा कि सभी राम भक्त 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 550 साल इंतजार कर चुके हैं, कुछ दिन और सही.
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर के भगवान राम (Lord Ram) के भक्तों से अनुरोध किया कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या (Ayodhya) न जाएं. अयोध्या में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मेरा हर किसी से एक अनुरोध है. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए वो अयोध्या आएं. लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है. इसलिए, मैं सभी राम भक्तों से अनुरोध करता हूं कि 22 जनवरी को औपचारिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे अपनी सुविधानुसार अयोध्या आएं.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान राम के भक्तों को देवता को असुविधा नहीं पहुंचानी चाहिए और उनके आगमन तक इंतजार करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम पहले ही 550 साल इंतजार कर चुके हैं, कृपया कुछ दिन और इंतजार करें.’ पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या में एक पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन और एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरी अयोध्या को तैयार करने की योजना के तहत किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 जनवरी के दिन अयोध्या न आने का आग्रह करते हुए कहा कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीये जलाएं ताकि पूरा देश दीप जलाए. पीएम मोदी ने लोगों से 14 जनवरी और 22 जनवरी तक देश भर के तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू करने को भी कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अयोध्या रोड शो’ के दौरान जब उनका काफिला भगवा और पार्टी के झंडों से सजे मार्ग से गुजर रहा था, तो बड़ी संख्या में लोग फूल बरसा रहे थे. रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अयोध्या में पीएम मोदी का स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और संत अयोध्या के प्रमुख राम पथ पर कतार में खड़े थे. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से कुछ हफ्ते पहले आयोजित रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने भगवान राम, लक्ष्मण, देवी सीता और हनुमान की पोशाक पहनी थी.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Pm narendra modi, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 06:21 IST