Amitabh Bachchan Birthday : बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 54 साल का लंबा सफर और सैकड़ों फिल्मों में काम करने वाले बिग बी की कहानी एक्शन, ड्रामा, इमोशन, ट्रेजडी और मोटिवेशन से भरपूर है. बात पिता से अलग अपनी पहचान बनाने की हो या फिर लीक से हटकर चलने की या फिर पूरी तरह दिवालिया होने के बाद भी दोबारा से उठ खड़े होने की, अमिताभ की कहानी काफी रोमांचक है. तभी तो 75 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक हैं. जानें उनकी कौन-कौन सी फिल्में फ्लॉप हुईं और उनका सफर कैसा रहा.
कभी हिम्मत न हारने वाले अमिताभ बच्चन की कहानी
अमिताभ बच्चन ने अब तक 175 से ज्यादा फिल्में की हैं. ‘आनंद’, ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘नमक हराम’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘दीवार’, ‘चुपके चुपके’, ‘काला पत्थर’, ‘पीकू’, ‘102 नॉट आउट’, ‘बदला’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के बावजूद उनके इतने लंबे करियर में कई ऐसी फिल्में भी रहीं जो बुरी तरह फ्लॉप हुईं. उनकी करीब 75 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं. इनमें ‘निशब्द’, ‘बूम’, ‘चीनी कम’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ‘निशब्द’ में तो बिग बी ने दिवंगत जिया खान के साथ कुछ इंटिमेट सींस भी दिए, जिन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. हालांकि, इन सबके बावजूद अमिताभ जी ने कभी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा आगे ही बढ़ते गए.
बिग बी की फ्लॉप फिल्मों को भी मिला प्यार
साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म काफी औसत रही. पहली फिल्म में उन्हें न्यूकमर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद ‘आनंद’, ‘संजोग’, ‘जंजीर’, ‘नमक हराम’ और ‘अभिमान’ समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. अमित जी की फ्लॉप फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
टीवी पर खूब चलीं अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्में
अमिताभ बच्चन की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हुईं लेकिन जब-जब टीवी पर आईं खूब चलीं. इन फिल्मों में उनकी ‘सूर्यवंशम’ आज भी जबरदस्त तरीके से हिट है. 90 की दशक यह फिल्म आज भी टीवी पर खूब पसंद की जाती है. इस फिल्म के अलावा, ‘परवाना’, ‘जमीर’, ‘मिली’, ‘दो अंजाने’, ‘कसमे-वादे’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘दो और दो पांच’, ‘तूफान’, ‘अग्निपथ’, ‘लाल बादशाह’ और ‘कोहराम’ जैसी कई फिल्मों को टीवी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. इन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को अलग ही पहचान दी.
फिल्में फ्लॉप लेकिन गाने सुपरहिट
अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्मों के गाने सुपरहिट हुए. कई-कई साल बाद भी आज भी जुबान पर ये गाने चढ़े हुए हैं. उनकी फिल्में भले ही बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चली लेकिन गाने आज तक चलते हैं. इन गानों और अपने डांस से आज भी बिग बी हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. हर कोई अपनी लाइफ में एक बार उनसे मिलना चाहता है. आज भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से खूब बातें करते हैं. 81 साल की उम्र में भी वे किसी युवा से कम नहीं है. उनकी एनर्जी करोड़ों लोगों को इंस्पायर करती है.