आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के योगीवीर धाम की ओर से 54 फीट कावंड़ के साथ कावड़ियों का जत्था बासुकीनाथ धाम जा रहा है. यह जत्था पहले भागलपुर स्थित कहलगांव गया और वहां से उत्तर वाहिनी गंगा में जल भरकर कावड़ यात्रा की शुरुआत की है. इस जत्थे में करीब 125 भक्त शामिल हैं, जिनमें 24 महिलाएं भी हैं. ये कावड़ लेकर नंदलालपुर, बाराहाट, ललमटिया, महगामा, गोड्डा, हसडीहा होते हुए बासुकीनाथ धाम पहुंचेंगे. इस यात्रा की कुल दूरी 180 किमी है, और ये पैदल यात्रा के बाद बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे. आज का व्यक्तिगत दिन कावड़ लेकर इस जत्था ने गोड्डा में पहुंचा है, और शहर के रौतारा चौक पर सभी भक्तों का सेवा किया गया है.
रौतारा चौक पर यात्री आकर्षित हो गए और इस शानदार दृश्य के साथ सेल्फी लेने लगे. गोड्डा पहुंचने के बाद, स्थानीय लोगों ने सभी कावड़ यात्रीयों की सेवा के लिए सेवा शिविर स्थापित किया, जिसमें सैकड़ों भक्तों को जलपान और विश्राम की सुविधा दी गई. फिर, भक्तबासुकीनाथ के लिए यात्रा का निकटतम स्थल पर जारी किया गया.
इस बोल बम कावड़ यात्रा में शामिल मुकेश कुमार ने बताया कि योगीवीर धाम के सदस्यों द्वारा 54 फीट के कावड़ को पिछले 35 साल से इसी प्रकार पदयात्रा के रूप में लिया जा रहा है. इसमें कई गांवों के भक्त शामिल होते हैं और वे भगवान बासुकीनाथ को जलाने के लिए भद्रा माह में पदयात्रा करते हैं. हर साल भद्रा माह की एकादशी के दिन, हम सभी बाबा बासुकीनाथ को जलाने के लिए इस यात्रा में शामिल होते हैं. वहीं स्थानीय विजय साह ने बताया कि इस प्रकार जो भी बोलबम का जत्था बासुकीनाथ धाम या बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होता है, उन सभी भक्तों के लिए हम लोग पिछले पांच साल से इसी प्रकार सेवा शिविर लगाते हैं, जहां उनके लिए खाने के साथ-साथ हर तरह की व्यवस्था की जाती है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 15:25 IST