04
हिंदू पक्ष के वकील रणवीर सिंह ने बताया, ‘फैसला ये आया है कि बरनाव स्थित लाक्षा मंडप हिंदुओं का है. मुसलमानों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने मुकदमा दायर किया था कि ये हमारा कब्रिस्तान है लेकिन वहां ये पाया गया कि कब्रिस्तान नहीं है. कोर्ट ने पाया कि बिना वजह मुकदमा दायर किया गया है.1970 से केस चल रहा है. पहले मेरठ में चला, फिर 1997 से बागपत कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. कोर्ट ने कहा कि जो सबूत आए हैं, उसके आधार पर साबित हो गया कि ये हिंदुओं का तीर्थ स्थल है.’