दीपक पाण्डेय/खरगोन. 22 जनवरी 2024 यह सिर्फ एक तारीख नहीं है. इस दिन एक नया इतिहास रचने वाला है. इसी दिन के लिए ना जानें कितने लोग काल के गर्त में समां गए. अब बस कुछ ही दिनों बाद करीब 500 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म होगा, जब अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए दुनिया देखेगी. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत धर्म जागरण के उद्देश्य से विगत 15 दिनों से मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव-गांव, गली-गली में रोजाना प्रभात फेरियां निकल रही है. सुबह दिन निकलते ही सबकी नींद रामधुन सुनते ही खुल जाती है. प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ दिन बचे है. राम भक्ति भी अपने चरम पर है.
22 तारीख नजदीक आते है की रामभक्तों द्वारा अलग अलग आयोजन की रूप रेखा बन रही है. इसी कड़ी में जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी महेश्वर में 22 जनवरी को मध्य प्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा के पावन तट 51000 दीपों से जगमग होगा. संस्था सत्य मेव जयते के तत्वधान में नाविक घाट, अहिल्या घाट सहित नदी किनारे बने सभी घाटों पर आमजनों द्वारा दीप जलाएं जाएंगे.
निकलेगी पैदल भगवा ध्वज यात्रा –
आयोजन समिति संस्था सत्य मेव जयते के संयोजक क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस दिन को दिवाली की तरह मनाएंगे. नगर के प्रतेक घर से 25 दिये आमजन अपने साथ लायेंगे और महेश्वर के घाटों पर जलाएंगे. भव्य रंगोली बनाई जाएगी. इससे एक दिन पूर्व 21 जनवरी को रणजीत हनुमान मंदिर से केरियाखेड़ी स्थित रामकुंड तक पैदल भगवा ध्वज यात्रा निकलेगी. महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी.
यहां भी होंगे खास आयोजन –
इसके अलावा 22 तारीख को शहर के प्रत्येक राम मंदिर में विशेष पूजन के साथ अलग अलग आयोजन होंगे. रणजीत हनुमान मंदिर महाआरती, छुमछुम बालाजी मंदिर में काकड़ आरती, बड़ ढक्कन हनुमान मंदिर में महारती के साथ भंडार होगा. उक्त आयोजनों को लेकर सभी मंदिरों सहित किले पर आकर्षक लाइटिंग की गई है. पूरा शहर श्रीराम जी ध्वज-पताकाओं से दमक उठा है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 11:25 IST