51 साल का करियर, 548 फिल्में, 1982 में ऋषि कपूर संग दी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों का बुलंद आवाज वाला वो एक्टर जिसने करियर में ज्यादातर खतरनाक किरदार ही निभाए हैं. हालांकि असल जिंदगी में वह कहीं ज्यादा वह नर्म दिल के इंसान हैं. संजय लीला भंसाली के साथ भी वह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुके हैं. लेकिन इस फिल्म में उन्होंने अपने को-स्टार को एक या दो नहीं पूरे 24 थप्पड़ जड़ दिए थे.

वो टैलेंटेड एक्टर कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की साल 2018 में आई 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म में खिलजी का किरदार निभाने वाले रजा मुराद है. मुराद ने अपने अभिनय सफर में तकरीबन 548 फिल्मों में काम किया है. 51 साल के करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं. लेकिन विलेन के रोल में जब जब नजर आए दर्शकों का दिल जीत ले गए. साल 1982 में ऋषि कपूर की फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर तो उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. उस साल वो फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई थी कि लोगों को उस फिल्म के टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया था.

raza murad

वो एक्टर जिसने करियर में ज्यादातर खतरनाक किरदार निभाए.

ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म में आए नजर
साल 1982 में राज कपूर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘प्रेम रोग’ में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में रजा मुराद ने ऋषि कपूर के बड़े भाई का किरदार निभाया. फिल्म में रजा का विलेन वाला किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म में ऋषि के लीड रोल में होते हुए भी उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपना कुल बजट भी वसूल लिया और भारी मात्रा में मुनाफा कमाया. 1982 की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

धर्मेंद्र की हीरोइन, फैन की वजह से नरक बन गई थी जिसकी जिंदगी, जितेंद्र संग दे चुकी ‘शोले’ को टक्कर देने वाली फिल्म

रणवीर सिंह को जड़ दिए थे थप्पड़
साल 2018 में संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ में भी रजा मुराद अहम भूमिका में नजर आए थे. दरअसल, फिल्म के एक सीन में रजा मुराद को रणवीर सिंह को थप्पड़ मारना था. लेकिन वो सीन परफेक्ट नहीं हो पा रहा था. इसी चक्कर में उन्होंने रणवीर को 24 थप्पड़ जड़ने पड़े थे. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सीन परफेक्ट इन 24 रिटेक के बाद ही मिला था. इस फिल्म में रणवीर सिंह को रजा मुराद से कई थप्पड़ खाने पड़े थे. फिल्म में रणवीर और रजा मुराद के अलावा शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी, अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

Tags: Entertainment Special, Rishi kapoor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *