500 Cr रुपये से बना ग्वालियर एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताई खासियत

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 मार्च को ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अफसरों के साथ शहर के विकास कार्यों पर बैठक की. इस दौरान 10 मार्च को ग्वालियर एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम पर भी मंथन हुआ. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. बैठक में मंत्री सिंधिया के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे. बैठक के बाद वे जौरासी स्थित अष्ट महालक्ष्मी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए. सिंधिया वहां से सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट और फिर दिल्ली रवाना हो गए.

गौरतलब है कि ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट तैयार हो गया है. इसे 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसकी नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण होना है. इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि 10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट का उदघाटन किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 हजार करोड़ के सभी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. ग्वालियर एयरपोर्ट देश में सबसे कम समय में तैयार होने बाला एयरपोर्ट है. इसके नाम 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है.

उद्घाटन की इस तरह हो रही तैयारी
यह एयरपोर्ट हेरिटेज लुक में तैयार हुआ है. इसमें संस्कृति और ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी होगा. एयरपोर्ट मैनेजमेंट करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने के अनुमान के हिसाब से तैयारी कर रहा है. इसके लिए तीन आलग-अलग डोम तैयार किए जा रहे हैं. बता दें, करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट की नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है. खास बात यह है कि यह बिल्डिंग केंद्रीय मंत्री सिंधिया की विशेष निगरानी में बनकर तैयार हुई है. इसमें इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा.

बड़े विमानों के लिए खास व्यवस्था
एयरपोर्ट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि अब से यहां बड़े विमान भी उड़ान भर सकेंगे. यहां एयरोब्रिज तैयार किए गए हैं. बड़े विमान इसके पास खड़े होंगे. यात्री एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान में जा सकेंगे. ग्वालियर इस समय दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या से सीधा जुड़ा है.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *