500 सुरक्षा जवान, 10 सुपरवाइजर पदों के लिए सीधी भर्ती शुरू, पहले दिन 300 आवेदन, दो दिन बचे

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. आज भी रोजगार पाने के लिए युवाओं की जद्दोजहद जारी है. इसकी एक बानगी बुरहानपुर में देखने को मिली. जैसे ही सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पद पर सीधी भर्ती की युवाओं को जानकारी मिली, बड़ी संख्या में युवक बुरहानपुर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और आवेदन जमा करवाया.

सुरक्षा जवान के 500 और सुरक्षा सुपरवाइजर के 10 पदों के लिए मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स सिक्योरिटी स्किल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई. इस भर्ती में 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य था. लेकिन, इन पदों के लिए बीए, बीकॉम युवकों ने आवेदन किया.

300 से अधिक ने जमा किए आवेदन
जिला पंचायत आजीविका मिशन जिला प्रबंधक कौशल कल्पना गंधारे ने बताया कि बेरोजगार युवकों के लिए यह सीधी भर्ती प्रक्रिया कराई गई. सुबह 10:30 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. बेरोजगारों ने अपना आवेदन फार्म जमा कराया. 300 से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया. कंपनी की ओर से बेंगलुरु में प्रशिक्षण देने के बाद नियुक्ति दी जाएगी. सुरक्षा जवान को ₹15000 से लेकर तो 19,500 तक पोस्टिंग के आधार पर वेतन दिया जाएगा. सुपरवाइजर को 17,500 से 23,500 तक पोस्टिंग के आधार पर वेतन मिलेगा.

10 फरवरी तक भर्ती
सुरक्षा जवान के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्ष, लंबाई 165 सेंटीमीटर और भर्ती पदों की संख्या 500 है. सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएट प्लस, एनसीसी सर्टिफिकेट, 25 से 35 वर्ष, 172 सेंटीमीटर लंबाई मांगी गई है. इसके कुल 10 पद हैं. 8 फरवरी को खकनार जनपद पंचायत, 9 फरवरी को शाहपुर नगर परिषद, 10 फरवरी को नेपानगर में भर्ती प्रक्रिया होगी.

Tags: Employment News, Jobs news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *