परमजीत कुमार/देवघर. ग्रहों का राशि परिवर्तन होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.ज्योतिषविदों के अनुसार एक निश्चित समय पर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं और ग्रह का सीधा संपर्क हमारे मानव जीवन से है. इसलिए जब भी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं, इससे मानव जीवन भी प्रभावित होती है. वहीं जब ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं या दो ग्रहों की युति होती है तो एक शुभ योग का भी निर्माण होता है.
इस शुभ योग से 12 राशिफल प्रभावित होता है. किसी के ऊपर सकारात्मक असर पड़ता है तो किसी के ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है. वहीं बुध और गुरु की युति नव पंचम योग का निर्माण करने जा रही है. इससे किन राशियों के ऊपर सकारात्मक असर पड़ने वाला है देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते हैं.
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि 500 साल के बाद ग्रहों की राजकुमार बुद्ध और देवताओं के गुरु बृहस्पति की युति मेष राशि में नव पंचम योग का निर्माण करने जा रही है. नवपंचम योग सभी योगी में सबसे शुभ माना जाता है. नव पंचम योग जी भी राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है उसकी बंद किस्मत खुल जाती है. वही बुध और बृहस्पति की युति से बनने वाली नाम पंचम योग से तीन राशि प्रभावित होने वाले हैं. इनमें मिथुन, कन्या और धनु राशि शामिल है.
इन राशियों पर ये होगा असर:-
मिथुनः नवपंचम योग का प्रभाव मिथुन राशि के ऊपर सकारात्मक रहने वाला है. जो जातक जमीन जायदाद या वाहन खरीदना चाहते हैं समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है या फिर आप जमीन जायदाद में भी धन निवेश करना चाहते हैं तो शुभफल की प्राप्ति होगी. जो जातक अविवाहित हैं उनके लिए विवाह का योग बनने वाला है. इसके साथ ही करियर कारोबार में भी वृद्धि होने वाली है.पारिवारिक रिश्ते मजबूत होने वाले हैं.
कन्याःनाग पंचमी योग कन्या राशि जातक के ऊपर शुभ रहने वाला है. कन्या राशि जातक वालों की किस्मत बदलने वाली है भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए कार्य के चलते ऑफिस में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है.आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक विवाद समाप्त होने वाली है.
धनुःनवपंचम योग के कारण धनु राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.छात्रों को पढ़ाई में मन लगने वाला है. जो जातक अविवाहित हैं उनके लिए विवाह का योग बनेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है.संपत्ति खरीदने का योग बन रहा है.अगर व्यापार में धन निवेश करते हैं तो उसमें मुनाफा ज्यादा होने वाला है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 09:37 IST