दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम.यह राजयोग शुक्र, शनि देव बना रहे हैं. शनि ग्रह शश राजयोग बना रहे है. वहीं शुक्र ग्रह मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहे है. इन दो राजयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. इसके साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ एवं करियर में तरक्की मिल सकती है.
ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित समय मैं गोचर करके शुभ योग एवं राजयोग बनाते हैं. जिसका असर सीधे तौर पर मानव जीवन एवं पृथ्वी पर पड़ता है. 500 साल बाद एक साथ 2 राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इन राजयोग के निर्माण से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
1. तुला राशि:- इस राशि के जातकोंके लिए मालव्य एवं शश राजयोग शुभ साबित होगा. शनि देव इनकी राशि से पंचम भाव है तो वहीं शुक्र ग्रह इनकी राशि से छठे भाव पर भ्रमण करेंगे. इस समय इन्हें संतान से संबंधितशुभ समाचार मिल सकता है. इसके साथ ही शुक्र ग्रह इनकी राशि से लग्न भाव के स्वामी हैं. इसलिए इस समय इनकी राशियों के लोगों में एकाग्रता बढ़ेगी एवं बुद्धि विकास तरक्की के लिए अच्छे निर्णय लेने में सक्षम होंगे. वहीं व्यक्तित्व में निखार आएगा. अगर ये प्रेम संबंध में हैं तो इनकी बात विवाह तक पहुंच सकती है.
2. कुंभ राशि:- इस राशि के व्यक्ति को मालव्य एवं शश राजयोग इनकेलिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. शनि देव ने इनकी राशि से लग्न भाव पर शश राजयोग बना रहे है. वहीं शुक्र ग्रह इनकी गोचर कुंडली के धन भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इस समय इनके व्यक्तित्व में निखार आएगा. इसके साथ ही करियर में तरक्की के साथ अच्छे मौके मिलेंगे एवं आमदनी में बढ़ोतरी के नए मार्ग बनेंगे. अगर ये व्यक्ति साझेदारी मेंबिजनस करने की योजना बना रहे हैं तो इनको अच्छा लाभ मिल सकता है. वहीं इस समय इनको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है.
3. मिथुन राशि:- इस राशि के जातकों के लिए मालव्य एवं शश राजयोग करियर एवं कारोबार के लिहाज से शुभ साबित होगा.शनि देव इनकी राशि से नवम भाव मैं है तो वहीं शुक्र ग्रह 12वें भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं.इस समय इनको करियर एवं कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है.इस समय इनको किस्मत का भी साथ मिलेगा. साथ ही इस समय इनके अंदर बुद्धि एवं याद करने की शक्ति में इजाफा होगा एवं अपने लक्ष्यों पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. ये व्यक्ति कार्यस्थल परअपने कार्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, जिससेकरियर की नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे.
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 15:02 IST