500 साल पुराने इस मंदिर के परिसर में होती है नमाज! साथ में मनाते है दीपावली और ईद, VIDEO

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.अक्सर आपने सुना होगा कि देश दुनिया में सुख शांति और अमन चैन के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलजुल कर पर्व मनाने के साथ आयोजन भी एक साथ करते हैं. ऐसे ही गंगा जमुना तहजीब का शहर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर को भी कहा जाता है. यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई समाज भाईचारे के साथ त्योहार और कार्यक्रम आयोजित करता हैं. बुरहानपुर जिले के इच्छापुर में इच्छा देवी माता मंदिर परिसर में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी समाज जन यहां पर अपने आयोजन करते हैं. इस मंदिर समिति की ओर से धार्मिक आयोजन होने पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां पर मुस्लिम समाज जनों द्वारा नमाज भी अदा की जाती है. तो वही हिंदू समाजजन यहां पर भजन संध्या के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाता हैं.

जब मंदिर समिति के विजय भागवत पवार से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि यह इच्छा देवी माता का प्राचीन मंदिर है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर स्थित है. यहां पर सभी धर्म के लोग दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर परिसर में सभी समाज जनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. मुस्लिम समाज जनों द्वारा नमाज अदा करने के लिए भी मंदिर परिसर का उपयोग किया जाता है. यह गांव जिले में समरसता का संदेश देता है. यहां पर सभी पर्व मिलजुल कर मनाए जाते हैं. दीपावली और ईद पर्व गांव एक साथ मनाता है.

500 साल पुराना है इच्छा देवी माता का मंदिर
यह मंदिर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर स्थित है. इच्छा देवी माता का मंदिर करीब 500 साल पुराना है. मंदिर समिति की ओर से अनेको विकास कार्य किए गए हैं. परिसर में धार्मिक अनुष्ठान भी कराए जाते हैं. यहां पर मुस्लिम समाज जनों द्वारा विशेष आयोजन करने के लिए इस स्थान को चिन्हित किया जाता है. यहां पर नमाज अदा कर मुस्लिम समाज जन देश दुनिया और जिले में सुख शांति की दुआ करता है.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *