500 में डबल बेड का कंबल, लुधियाना से लाकर भोपाल में यहां बेच रहे दुकानदार

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों के बाजार में गरमाहट आ गई है. शहर में वुलेन शॉल, स्वेटर, कंबल, रजाई, जैकेट, मफलर, टोपी, इनर, कार्डिगन आदि की बिक्री बढ़ गई है. गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने से कारोबारियों में खुशी देखी जा रही है. नामी-गिरामी ब्रांड के शोरूम से लेकर फुटपाथ की छोटी दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने की होड़ सी है. हर जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

वहीं ज्यादातर लोग सस्ती खरीदारी करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसे में आपको बताएं कि भोपाल की इंद्रपुरी जेके रोड पर डबल बेड का ब्लैंकेट मात्र ₹500 में मिल रहा है. दुकानदार विनोद ने बताया कि डबल बेड का कंबल सस्ता जरूर है, लेकिन इसकी क्वालिटी बेहतरीन है. बताया कि वह कंबल पानीपत से लाते हैं. थोक में हमें 250 रुपए का एक कंबल मिलता है जो हम 500 से ₹600 तक बेचते हैं.

स्टूडेंट की पहली पसंद
ज्यादातर स्टूडेंट्स कंबल खरीदते हैं, क्योंकि इस एरिया में कोचिंग और कॉलेज वाले स्टूडेंट्स ज्यादा रहते हैं. साथ ही आसपास के एरिया के लोग यहां पर ब्लैंकेट खरीदने के लिए शाम के समय आते हैं.

बाजार में महंगे हैं कंबल
दुकानदार विनोद ने बताया कि उनकी दुकान में ₹500 से ₹3000 तक के 10 से 12 विभिन्न क्वालिटी के कंबल मौजूद हैं. लुधियाना और पानीपत से आए कंबल और रजाई का दर्शनीय प्रचलन है, क्योंकि वहां के उत्पाद सर्दियों में गरम रहते हैं. बाजार में इन कंबलों की कीमत 3000, 4000 रुपये तक हो सकती है, जबकि हम ग्राहकों को 500, 2000, और ₹3000 में उपलब्ध करा रहे हैं.

जानिए कहां मिलेगा सबसे सस्ता कंबल
अगर आप भी खास कर सस्ता कंबल खरीदना चाहते हैं तो भोपाल में इंद्रपुरी जेके रोड, न्यू मार्केट, जहांगीराबाद में आपकी तलाश पूरी होगी. साथ ही यहां सस्ते में गर्म कपड़े भी मिल रहे हैं. जो वैरायटी के साथ क्वालिटी भी देंगे.

Tags: Bhopal news, Local18, Winter season

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *