पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची जहां मौके से दलाल समेत आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्त में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने अपने नाम पते गलत बताए होंगे पुलिस अब इसकी जांच करने में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के असली नाम पता करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें-
500 में जिस्म का सौदा
पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि दलाल एक फ्लैट में रैकेट संचालित करवाता था। दलाल गरीब तबके के लोगों को टारगेट करता था और प्रत्येक ग्राहक से 500 रुपए लेता था जिसमें से 300 रुपए महिलाओं को दिया जाता था। बता दें कि शहर में इसके पहले भी कई बार स्पा की आड़ में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन फिर भी शहर में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।