50 साल बाद हिंदू नववर्ष पर दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, बढ़ेगा करियर-बैंक बैलेंस

परमजीत कुमार/देवघर. चैत्र का महीना सनातन धर्म के लिए बहुत खास माना जाता है. इसी महीने में चैत्र नवरात्रि आती है, जिसके साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू नववर्ष पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत की शुरुआत सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की थी. इस साल चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ विक्रम संवत 2081 में प्रवेश होगा.

हिंदी कैलेंडर में भी 12 माह होते हैं और प्रत्येक 3 साल के बाद एक माह अधिक जुड़ता है, जिसे अधिक मास या मलमास कहते हैं. इस साल हिंदू नव वर्ष के दौरान तीन शुभ योगों का निर्माण भी एक साथ होने जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि खासकर तीन राशियों को इस दुर्लभ संयोग का खास फायदा मिलने जा रहा है.

50 साल बाद दुर्लभ संयोग
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत प्रत्येक साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होगी. चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल को है. बताया कि 50 साल के बाद इस साल हिंदू नववर्ष पर तीन राजयोग का निर्माण एक साथ होने जा रहा है. शश राजयोग, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग. तीनें योगों को शुभ माना जाता है, जिसका प्रभाव तीन राशि के ऊपर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है.

इन राशियों पर पड़ेगा असर

मेषः इस राशि के जातकों के लिए हिंदू नव वर्ष की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक रहने वाली है. इस साल कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने वाली है. अगर जातक कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो हिंदू नववर्ष काफी शुभ रहने वाला है. छात्रों का जीवन अच्छा रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं.

वृषभः इस राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष काफी शुभ रहने वाला है. नई प्रॉपर्टी, वाहन खरीदने का योग बन रहा है. आय में अच्छी-खासी वृद्धि के आसार हैं. परिवार के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. हिंदू नववर्ष प्रवेश शुरू होते ही अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. खराब रिश्ते में भी सुधार आने लगेगी.

कर्कः इस राशि के जातकों के लिए भी हिंदू नववर्ष काफी शुभ रहने वाला है. बिगड़े कार्य बनने लगेंगे. व्यापार में अगर धन निवेश करना चाहते हैं तो हिंदू नववर्ष काफी शुभ है. इससे आपको आर्थिक लाभ होने वाला है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाने का योग है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Deoghar news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *