शुभम मरमट / उज्जैन.देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन की स्थापना को लगभग 50 वर्षों से भी पुराना है. बताया जाता है कि इस चर्च की स्थापना 1968 में हुई थी. कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन की स्थापना संत पापा पॉल ने इंदौर धर्म प्रांत के कुछ हिस्सों को उज्जैन धर्म प्रांत में शामिल कर की थी. कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन का कार्य क्षेत्र उज्जैन, शाजापुर और आगर-मालवा तक फैला है. इन स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजिक इकाईयों का संचालन किया जाता है. धर्माध्यक्ष सेबास्टियन वडक्केल ने बताया कि निराश्रित दिव्यांग बच्चों के लिए आवास की स्थापना देवास रोड चंदेसरी गांव में की गई है.
सबसे पहले उज्जैन में कैथोलिक समाज का आगमन 1920 में हुआ था, जब बहुत ही कम संख्या में गोवन, एंग्लो-इंडियन, तमिल व केरल के लोग यहां आए थे. 1933 में फादर विलियम ल्युजेन ने उज्जैन के धार्मिक विकास के लिए शुरुआती पहल की थी. पहला पवित्र बलिदान उज्जैन के रेलवे स्टेशन में हुआ, जो वर्तमान में ग्रांड होटल के रूप में जाना जाता है.1952 में इंदौर धर्म प्रांत की स्थापना के बाद प्रथम पल्ली पुरोहित के रूप में फादर बर्नाड उज्जैन में नियुक्त हुए थे. 7 मार्च 1962 को होली ट्रिनिटी चर्च उज्जैन की स्थापना हुई.29 जुलाई 1968 को इसे उज्जैन धर्म प्रांत के रूप में घोषित किया गया.
पूर्वजों की याद में हर साल मनाया जाता है ऑल सोल डे
पूर्वजों की याद और उनकी आत्म शांति के लिए ईसाई समुदाय द्वारा हर साल ऑल सोल डे मनाया जाता है.उज्जैन के ऋषिनगर स्थित संत मेरी कैथोलिक चर्च के फादर ने बताया कि कैथोलिक ईसाई समुदाय द्वारा मृत विश्वासी दिवस के रूप में यह मनाया जाता है. इस दिन समुदाय के अनुयायी परिजनों की कब्र को सुबह से सजाते हैं. रंग-रोगन कर पुष्प सज्जा कर मोमबत्ती लगाते हैं. सामूहिक पवित्र पूजन और प्रार्थनाएं की जाती हैं. मान्यता के अनुसार मृत परिजनों के जिन गुनाहों की भरपाई रह जाती है. उनके उन गुनाहों की क्षमा प्रार्थना इस दिन पर परिजन मांगते हैं, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके.
रात्रि में मनाया जाएगा जन्म उत्सव
कुशीनगर चर्च के फादर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु ईसा मसीह का जन्म पूरे भारतवर्ष में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसको लेकर तैयारी चल रही है घर-घर जाकर प्रभु ईसा मसीह के गीत गाए जा रहे हैं और 24 दिसंबर शिवरात्रि में 11:30 बजे से शहर के सभी चर्चाओं पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और रात्रि 12:00 बजे प्रभु ईसा मसीह का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. उसी कड़ी में आज एक चल समारोह निकाला जा रहा है जो शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए वापस चर्च पर पहुंचेगा.
.
Tags: Local18, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 15:09 IST