अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा प्रमंडल 50 साल का हो गया है, जिसका गठन 30 अक्टूबर 1973 ई. को बिहार सरकार द्वारा घोषित किया गया था. आज, यह प्रमंडल स्वर्णिम पांचों दशकों की यात्रा के आलम में है और इस महत्वपूर्ण मौके के उपलक्ष्य में विशेष रूप से तैयारी की गई है. इस अवसर पर, एक नया चमकीला लोगो दरभंगा प्रमंडल की शान के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें प्रमंडल का चिन्ह और कार्यालय की छवि शामिल हैं. यह नया चिन्ह दरभंगा प्रमंडल की स्वर्णिम 50वें वर्षगांठ के मौके पर उज्जवलता और गर्व का प्रतीक है.
प्रमंडल कार्यालय में केक भी काटा गया
दरभंगा प्रमंडल का गठन 30 अक्टूबर 1973 को बिहार सरकार द्वारा किया गया था, और इसके स्वर्णिम 50 वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रमंडल कार्यालय में एक खास आयोजन आयोजित किया जा रहा है. यह त्योहार दरभंगा प्रमंडल के मान-सम्मान के अवसर के रूप में मनाया जा रहा है, और इस मौके पर केक कटा गया है. प्रमंडल कार्यालय में दरभंगा जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, और यह स्वर्णिम वर्षगांठ त्योहार के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मनाया गया.
दरभंगा प्रमण्डल की पहचान बनेगी
गौरतलब है कि इस लोगों का प्रयोग दरभंगा प्रमण्डल की पहचान बनेगी और विभिन्न अवसरों पर इसका प्रयोग किया जाएगा. इसके साथ ही, दरभंगा प्रमण्डल के 50वें स्वर्णिम वर्षगाँठ के अवसर पर आयुक्त कार्यालय पर इस लोगो के साथ लाइट बोर्ड लगाया गया है. बताते चलें कि दरभंगा प्रमण्डल का गठन 30 अक्टूबर 1973 ई. को बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर किया गया था. दरभंगा प्रमण्डल के 50वें वर्षगांठ को लेकर पूरे प्रमण्डल कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. यहां का दृश्य मनमोहन देखा जा सकता है, बागवानी से लेकर साफ सफाई और सभी को दिवाली से पहले ही दिवाली के तरह सजाया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 21:40 IST