50 लाख रुपये चाहिए सैलरी पैकेज, तो यहां से करें सिंपल ग्रेजुएशन

College Placement: अक्सर देखा गया है कि 12वीं पास करने के बाद लोग बीटेक या MBBS की पढ़ाई करते हैं. ताकि मोटी कमाई कर सकें. इसके लिए लिए लोग IIT, NIT या फिर IIM के पीछे इस कदर पागल होते हैं कि किसी भी तरह यहां एडमिशन मिल जाएं. लेकिन अब इसके पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से सिंपल ग्रेजुएशन करके भी 48 लाख से अधिक की सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. अगर आप भी सिंपल ग्रेजुएशन करके इतनी सैलरी पैकेज पाना चाहते हैं, तो इसके बार में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

सिंपल ग्रेजुएट को मिलता है 50 लाख का पैकेज
आज हम जिस कॉलेज की बात करने जा रहे हैं, वह है दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन है, जिसे शॉर्ट में LSR भी कहा जाता है. इस कॉलेज में एडमिशन पाने का सपना हर लड़कियों का रहता है. अभी हाल ही में वर्ष 2024 में इकोनॉमी की फाइनल ईयर की एक छात्रा को एक बैंक ने 48.9 लाख रुपये सलाना पैकेज सैलरी वाली नौकरी मिली है. इस साल मिलने वाली सैलरी पैकेज लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR) में पिछले साल के हाईस्ट पैकेज 44 लाख से अधिक है.

इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी
इस वर्ष कैंपस में टॉप रिक्रूटर में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एलईके कंसल्टिंग, बैंक ऑफ अमेरिका, केप्लर कैनन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्लैकस्टोन और ब्लैकरॉक शामिल हैं. पहली बार रिक्रूट करने वालों में ब्लैकस्टोन, वेल्स फ़ार्गो और प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस शामिल हैं. कॉलेज में इस साल औसत सैलरी पैकेज पिछले साल 11.3 लाख रुपये से बढ़कर ₹15 लाख रुपये हो गया है, जो कुछ नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के औसत सैलरी से भी अधिक है.

कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार अन्य प्रमुख अंडरग्रेजुएट कॉलेजों जैसे श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), चेन्नई में लोयोला कॉलेज और बेंगलुरु में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में सैलरी पैकेज पिछले साल के समान लेवल पर था.

ये भी पढ़ें…
झारखंड पुलिस में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है यहां नौकरी?

Tags: College, College education, Delhi University, IIT

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *