रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. मामला दोस्ती-प्यार, सेक्स चेंज और फिर बदले की आग का है. एक लड़के को दूसरे शहर में बैठे युवक से ऑनलाइन प्यार हो गया. इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि उसने सेक्स चेंज का ऑपरेशन करवा लिया. लेकिन बात फिर भी नहीं बनी उल्टा हवालात की हवा खाना पड़ गयी.
कानपुर महानगर में बीते दिन एक घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गयी थी. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया. यह काम दीप से बनी दीपा ने किया था, जिसे कानपुर के रहने वाले प्रेमी ने धोखा दिया था. जानिए क्या है यह पूरा रोचक मामला.
प्रेमी के प्यार में सेक्स चेंज
इंदौर के जंजीर बाग थाना के रहने वाले दीप तनवानिया की कानपुर के चकेरी थाना के रहने वाले वैभव शुक्ला के साथ प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों के बीच शादी की बात तय हुई थी. वैभव के प्यार में दीप ऐसा दीवाना हुआ कि उसके कहने पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च करके अपना सेक्स चेंज करवा लिया. वो दीप से दीपा बन गया. वादे के मुताबिक जब दीप शादी करने कानपुर आया तो वैभव ने शादी करने से मना कर दिया. बस इससे दीप इतना आहत हो गया कि उसने तो बदला लेने के लिए अपने प्रेमी वैभल की कार में आग लगा दी.
ऑनलाइन प्यार में धोखा
इंदौर के रहने वाले दीप और कानपुर के वैभव के बीच दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई थी. वैभव ने सोनू मौर्य के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दीप से बात करना शुरू की थी. जब दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गयी तो दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई. इसके बाद दोनों जुलाई 2022 में मिलने वृंदावन पहुंचे. वैभव ने दीप पर दवाब डाला कि वो अपना जेंडर बदले तो शादी कर लेंगे. दीप उर्फ दीपा ने बताया उसने लगभग 50 लाख रुपए खर्च कर सेक्स चेंज कराया. लेकिन उसके बाद वैभव ने शादी करने से मना कर दिया. इससे दीप इतना आहत हुआ कि उसने वैभव की कार में आग लगा दी.
ऐसे हुआ खुलासा
कानपुर के डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों कानपुर से 40 किलोमीटर दूर कानपुर- इंदौर हाईवे पर थे. पुलिस वहां से इन दोनों आरोपियों को पकड़ कर लायी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Kanpur city news, Kanpur crime news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 20:26 IST