कानपुर. यूपी के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां समलैंगिक जोड़े का प्रेम वारदात की वजह बन गया. युवक लगभग 50 लाख खर्च कर लड़के से लड़की बन गया था. इसके बाद भी यूपी के प्रेमी ने शादी से इंनकार कर दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए इंदौर के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि निर्माना रेस्टोरेंट के अनूप शुक्ला के मुताबिक बीती रविवार को देर रात उनकी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर दो आरोपियों रोहन यादव और दीप तनवानिया को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि इसमें सबसे प्रमुख बात यह है कि पीड़ित अनूप के बेटे वैभव शुक्ला का प्रेम प्रसंग इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गया था.
मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने माना बरेली दंगों का मास्टरमाइंड, भेजा समन, अधिकारियों को भी लगाई लताड़
वैभव और दीप के बीच शादी का वादा भी हुआ था. दीप थर्ड जेंडर से संबंधित था. ऐसे में वैभव ने कहा कि यदि तुम लड़की होते तो शादी कर लेता. इसलिए दीप ने अपना जेंडर चेंज कराया और लड़की बना गया. परंतु बाद में दोनों के बीच अनबन होने के चलते वैभव कानपुर चला आया. उसने शादी से इनकार कर दिया. शादी से मना करने से बौखलाए दीप ने अपने एक साथी के साथ कानपुर आकार ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली और पेट्रोल लेकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया. घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
कर दी यह वारदात
पुलिस के मुताबिक दीप की मंशा थी कि जब वह गाड़ी में आग लगाएगा तब पूरा घर आग की चपेट में आ जाएगा. परंतु ऐसा नहीं हुआ और आग लगते ही आस-पास के लोगों ने उस पर काबू पा लिया. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी एकत्रित की. जब मामला खुलकर आया तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इंदौर से आने वाली सभी बसों की सवारियों को चेक किया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
तब पता लगा की दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया था और चकेरी थाने में जाकर कार्रवाई की मांग की थी. परंतु मामला इंदौर में दर्ज होने के चलते पुलिस ने अपनी आसमर्थता जताई. तब दीप बदले की आग में जल उठा और उसने घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली. डीसीपी का कहना है कि दीप अपने साथी के साथ इंदौर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि प्रेस वार्ता के दौरान पेश किए गए दीप ने जब अपनी बात पुलिस से कहनी चाही तो पुलिस ने उसे जबरन महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया. उधर दीप का कहना है कि हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं थी. अब सारा दोष मेरे ऊपर मढ़ा जा रहा है जब की वैभव फरार है. पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करे और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे.
.
Tags: Kanpur news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:30 IST