कुंदन कुमार/गया. बिहार से हजारों मुसलमान हज के साथ-साथ इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए सालों भर मक्का जाते रहते हैं. यह सालों भर मुसलमानों द्वारा की जाने वाली इबादत का एक कार्य है. उमराह किसी भी मुस्लिम द्वारा वर्ष के दौरान किसी भी समय किया जा सकता है. पहले उमराह यात्रा पर जाने के लिए बिहार के यात्री कोलकाता या दिल्ली से इसकी बुकिंग करवाते थे. लेकिन अब बिहार में कई टूर एंड ट्रैवल कंपनी है, जो उमराह यात्रा करवाती है. बिहार के गया में अलीजा टूर एंड ट्रेवल नाम की एक कंपनी है, जो महज 55 हजार रुपए में यह यात्रा करवाती है. इसमें यात्रियों को दिल्ली से फ्लाइट सेवा के अलावा रहना, खाना और गाइड की सुविधा कंपनी के द्वारा दी जाती है.
एक साल में 500 यात्रियों को करवाया यात्रा
यह कंपनी गया जिले के रहने वाले मो.सद्दाम हुसैन ने शुरू की है. मात्र 1 साल में कंपनी 500 से अधिक यात्रियों को उमराह यात्रा करवा चुकी है. इसके अलावा इस साल 30 से अधिक यात्रियों ने हज यात्रा के लिए भी इस कंपनी से रजिस्ट्रेशन करवाया है. हज यात्रियों को लगभग 40 दिन की यात्रा में 5 लाख रुपया और 5% जीएसटी देना होता है, जबकि उमराह साल में कभी भी किया जा सकता है. यह 15-30 दिनों की यात्रा होती है. इसके लिए यह कंपनी मात्र 55 हजार रुपए ले रही है, जबकि अन्य टूर एंड ट्रैवल कंपनी एक लाख से अधिक रुपए लेती है.
55 हजार में करवाई जाती जाती है उमराह यात्रा
आलिजा टूर एंड ट्रैवल के एमडी मो. सद्दाम बताते हैं कि उनकी चाहत है कि इस्लाम धर्म को मानने वाले सभी लोग उमराह यात्रा करें. इसी उद्देश्य के साथ इन्होंने टूर एंड ट्रेवल की कंपनी शुरू की है, ताकि कम पैसे कमाने वाले लोग भी इस यात्रा को पूरा कर सके. इन्होंने बताया कि मात्र 55 हजार रुपए में उमराह यात्रा करवाते हैं. इसमें यात्रियों को हवाई जहाज का टिकट, उमरा वीजा, खान-पान, कपड़े, ग्रुप ट्रेवल, जियारत, जमजम आदि की सुविधा दी जाती है.
मैट्रिक फेल, उम्र 22 साल, कंपनी का सालाना टर्नओवर 25 लाख, पहली कमाई से मां के लिए खरीदा घर
सद्दाम बताते हैं कि उनकी कंपनी के देशभर में कई ब्रांच हैं. सभी यात्रियों को पहले दिल्ली ले जाया जाता है, उसके बाद वहां से सीधा मक्का जाते हैं और यात्रा पूरी करने के बाद सभी को वापस उनके जगह तक छोड़ा जाता है.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 12:48 IST