50 एकड़ में फैली नर्सरी में लगाए गए 15 लाख पौधे – Balrampur News

बलरामपुर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर | लोगों को पौधा देने और पौधरोपण के लिए प्रेरित करने वन मंडल में हाईटेक नर्सरी का निर्माण चांदो रोड में कराया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना ने बताया कि नर्सरी बन जाने से वन मंडल को पौधों के लिए सहुलियत होगी। यहां से ग्रामीणों को निशुल्क पौधे मिल सकेंगा। 50 एकड़ में फैले नर्सरी में अलग-अलग प्रकार के 15 लाख पौधे रखे जाने की व्यवस्था है। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए 1500 क्यारी भी बनाई गई है। लेबर सेट ट्रीटमेंट टैंक, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, पोर्टिंग मिक्सर रुम, मल्टी फैसिलिटी भवन, चार कमरा, सीड स्टोर रूम, फर्टिलाइजर स्टोर रूम, ऑफिस रूम व नर्सरी प्रभारी रूम भी बनकर तैयार हो गया है। वन विभाग लोगों की जरूरत के हिसाब से 50 से अधिक प्रकार के पौधे निशुल्क देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *